दिवाली के बाद लगेगा साल 2021 का आखिरी चंद्रग्रहण, किन पर पड़ेगा असर, सूतककाल और ग्रहण का समय.. जानिए
The last lunar eclipse of the year 2021 will take place after Diwali, who will be affected, the time of Sutakkal and eclipse
रायपुर। साल 2021 का आखिरी और दूसरा चंद्रग्रहण दिवाली के बाद लगेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि यानी 19 नवंबर 2021 को चंद्रग्रहण लगेगा।
पढ़ें- पुलिस टीम पर फायरिंग, 25 पुलिसकर्मी घायल, एक ग्रामीण की मौत की खबर, चुनाव प्रचार रोकने पहुंची थी टीम
ये आंशिक चंद्रग्रहण लगेगा। ये भारत के असम और अरुणाचल प्रदेश में ही कुछ समय के लिए दिखाई देगा। इसके अलावा यह अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर में दिखाई पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये चंद्र ग्रहण वृषभ राशि और कृत्तिका नक्षत्र में लगेगा।
पढ़ें- पिता या हैवान.. नाबालिग बेटी का कई महीनों से कर रहा था यौन शोषण, मां को भी थी खबर..
किन पर पड़ेगा असर
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, साल का दूसरा और अंतिम चंद्रग्रहण वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र में लगेगा। वृषभ, कन्या, वृश्चिक, धनु और मेष राशि वालों पर चंद्र ग्रहण का सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। इस दौरान इन राशि वालों को वाद-विवाद से बचना चाहिए और बेवजह खर्चों से बचने की सलाह दी जाती है।
चंद्र ग्रहण का समय और सूतक काल
भारतीय समयानुसार, 19 नवंबर 2021, दिन शुकवार को सुबह 11 बजकर 34 मिनट से चंद्र ग्रहण शुरू होगा, जो कि शाम 05 बजकर 33 मिनट पर समाप्त होगा। इस साल सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चंद्रग्रहण के दौरान शुभ या मांगलिक कार्यों की मनाही होती है। इस दौरान मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं। ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। इस दौरान शिव अराधना से लाभ मिलन की मान्यता है।

Facebook



