iPhone 17 Launch Date| Photo Credit: apple.com
iPhone 17 Launch Date: iPhone 17 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। इसकी लॉन्च डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जी हां, खबर मिली है कि Appple सितंबर 2025 में iPhone 17 Series का लॉन्च इवेंट आयोजित कर सकता है। Appple इस साल चार मॉडल लाएगा, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल है, लेकिन कमजोर बिक्री के कारण iPhone 17 Plus को बंद कर दिया जाएगा।
एप्पल 11 से 13 सितंबर, 2025 के बीच आईफोन 17 को लॉन्च करेगा। बता दें कि, Appple ने हाल ही में अपने किफायती मॉडल के तौर पर iPhone 16e को भारत समेत वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया है। अब कंपनी अपनी अगली सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल सितंबर 2025 में iPhone 17 Series का लॉन्च इवेंट आयोजित कर सकता है। नए आईफोन मॉडल में स्लीक डिजाइन, बेहतर डिस्प्ले, बेहतर परफॉर्मेंस और हाई-रिजॉल्यूशन वाले फ्रंट कैमरे के साथ, आईफोन 17 सीरीज में कई रोमांचक अपग्रेड देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं कीमत और लीक हुई फीचर्स के बारे में..
भारत में आईफोन 17 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये हो सकती है। अन्य मॉडलों की कीमतें पिछले लॉन्च के अनुरूप होने की उम्मीद है।
iPhone 17 दिखने में आईफोन 16 जैसा ही होगा, लेकिन इसमें थोड़ा बड़ा 6.3 इंच का डिस्प्ले हो सकता है, जो इसे आईफोन 16 Pro के समान आकार का बना देगा। ऐप्पल सभी मॉडलों में प्रोमोशन (120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट) और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले भी ला रहा है, जो पहले केवल प्रो वेरिएंट तक ही सीमित था। डिस्प्ले में बेहतर एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यह ज्यादा स्क्रैच रेजिस्टेंट हो जाएगा।
iPhone 17 के सभी मॉडल में हीट मैनेजमेंट को बेहतर बनाने के लिए वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम शामिल होगा, जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर परफॉर्मेंस सुनिश्चित होगा। आशंका है कि, ऐप्पल आईफोन 17 को अपग्रेडेड 3nm प्रोसेस पर बेस्ड अपकमिंग A19 चिप से लैस करेगा।
फ्लैगशिप में 8GB रैम होगी, जो आईफोन 15 के 6GB से ज्यादा है। ऐप्पल द्वारा डिजाइन किया गया नया वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ चिप, कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा। इसके अलावा, ऐप्पल रिमूवेबल एडहेसिव स्ट्रिप के साथ बैटरी रिप्लेसमेंट को आसान बना रहा है।
सबसे बड़ा कैमरा अपग्रेड सेल्फी कैमरे में आता है, जो छह-एलिमेंट लेंस के साथ 12MP से 24MP तक बढ़ जाता है। iPhone 17 में 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 48 मेगापिक्सेल फ्यूजन कैमरा बनाए रखने की उम्मीद है।हालांकि, इसमें 5x जूम लेंस नहीं होगा, जो प्रो मॉडल के लिए एक्सक्लूसिव है।
एप्पल अपने “ऐप्पल इंटेलिजेंस” ब्रांडिंग के तहत एआई पावर्ड फीचर्स पेश कर सकता है। यूजर स्मार्ट सिरी रिस्पॉन्स, बेहतर फोटो एडिटिंग और ऐप्स में एआई पावर्ड टेक्स्ट समरी की उम्मीद कर सकते हैं। ये अपग्रेड iOS 19 के साथ काम कर सकते हैं, जिससे डेली के कामों में एआई इंटीग्रेशन को बढ़ावा मिलेगा।