Upcoming Smartphone in March 2025| Photo Credit: samsung.com
Upcoming Smartphone in March 2025: फरवरी का महीना खत्म होने में महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं । नए महीने के साथ देश में कई बड़े बदलाव देखने को मिले है। 1 फरवरी को पेश हुए बजट में मोबाइल फोन सस्ते होने की खबर ने स्मार्टफोन लवर्स को खुश कर दिया है। ऐसे में बात करें इस महीने (Upcoming Smartphone in March 2025) लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की तो फरवरी 2025 में अलग-अलग कीमत रेंज में कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। इस लिस्ट में Nothing, Vivo, Samsung से लेकर iQOO और POCO तक के फोन शामिल हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स..
Samsung मार्च में अपने तीन नए फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने पुष्टि की है कि 2 मार्च को भारत में गैलेक्सी A सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे, जिसें गैलेक्सी A36 और गैलेक्सी A56 के साथ गैलेक्सी A26 स्मार्टफोन शामिल है। टीजर में पता चला है कि ये फोन मेटल फ्रेम के साथ आ सकते हैं।
Xiaomi के सब-ब्रांड POCO ने आधिकारिक तौर पर भारत में POCO M7 5G के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। यह नया स्मार्टफोन 3 मार्च को लॉन्च होगा। यह 10 हजार रुपये से कम कीमत वाला पहला स्मार्टफोन होगा, जो 12GB RAM (6GB फिजिकल रैम + 6GB वर्चुअल रैम) और Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा।
Nothing ने 4 मार्च को एक लॉन्च इवेंट का ऐलान किया है, जिसमें Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च की जा सकता है। इस सीरीज में Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a प्रो मॉडल लॉन्च हो सकते हैं। टीजर से पता चला है कि इन दोनों मॉडल को Phone 2a और 2a Plus की तुलना में नया लुक और अपग्रेडेड फीचर्स दिए जाएंगे। Nothing Phone 3a प्रो में 50MP का पेरिस्कोप कैमरा मिलने की उम्मीद है।
मिड रेंज सेगमेंट में iQOO नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने बताया है कि वह 11 मार्च को iQOO Neo 10R 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी, जिसे Amazon पर आप खरीद सकेंगे। इसकी कीमत 30 हजार रुपये से कम हो सकती है। इसमें 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले और Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। वहीं, इसके रियर में 50MP का मेन सेंसर दिया जा सकता है।
मार्च में Vivo भी T4x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। टीजर से पता चला है कि यह फोन 6.72 इंच के FHD+ IPS LCD डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300, 50MP मेन सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी से लैस होगा। हालांकि, इसकी लॉन्च की तारीख अभी तक कन्फर्म नहीं हुई है।