बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के घर पर हुई चोरी, नगदी और करोड़ों की ज्वेलरी लेकर फरार हुआ शातिर चोर
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के घर पर हुई चोरी, नगदी और ज्वेलरी लेकर फरार हुआ शातिर चोर! 2.4 crore Theft at Sonam Kapoor's house
नयी दिल्ली: Theft at Sonam Kapoor’s house बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके उद्यमी पति आनंद आहूजा ने अपने नयी दिल्ली स्थित आवास से 2.4 करोड़ रुपये की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Theft at Sonam Kapoor’s house पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) अम्रुता गुगुलोथ ने कहा कि दंपति ने 23 फरवरी को अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित अपने मकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोनम और उनके पति ने शिकायत की थी कि उनके घर से 2.4 करोड़ रुपये की कुछ नकदी और आभूषण चोरी हो गए हैं।
Read More: दीवार हटाने के लिए भिड़े हिंदू युवा, पुलिस ने भांजी लाठी, फिर जो हुआ…
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि दंपति को चोरी के बारे में 11 फरवरी को पता चला था, लेकिन उन्होंने 23 फरवरी को पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुगलक रोड पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक टीमों का गठन कर साक्ष्य जुटाने की कोशिश की जा रही है।

Facebook



