बहुप्रतीक्षित फिल्म 2.0 का ट्रेलर लांच होते ही टूटे रिकॉर्ड

बहुप्रतीक्षित फिल्म 2.0 का ट्रेलर लांच होते ही टूटे रिकॉर्ड

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

मुंबई। बहुप्रतीक्षित फिल्म  ‘2.0’ का ट्रेलर  शनिवार को एक शानदार समारोह के दौरान लांच कर दिया गया है। इस फिल्म में बॉलीवुड के दो दिग्गज एक साथ नज़र आ रहे हैं जिसमें साऊथ के स्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के चहेते स्टार अक्षयकुमार साथ साथ नज़र आ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें –साइबर क्राइम की शिकार हुई अक्षरा, पर्सनल फोटो लीक

बता दें कि इस  फिल्म को  भाषाओं में लांच किया जा रहा है. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एंथिरन’ की सीक्वल है। जिसका निर्माण ‘लाइका प्रोडक्शंस’ ने किया है। ‘2.0’ में रजनीकांत  अक्षय कुमार के साथ ही साथ मुख्य भूमिका में है  एमी जैक्सन, आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 

ट्रेलर लांच करने के मौके पर रजनीकांत ने कहा कि यह फिल्म लगभग 600 करोड़ रुपये के भारी-भरकम खर्च पर बनी है. यह फिल्म लाइका के सहयोग के बिना नहीं बन सकती थी. .यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज हो रही है.

इस दौरान रजनीकांत ने अपने शूटिंग के दौरान का एक वाकिया भी शेयर किया जब वो बीमार होने के बाद भी तेज गर्मी में शूटिंग किये। बताया जा रहा है कि इस दौरान रजनीकांत को  12 किलोग्राम का रोबोटिक सूट पहनना होता था। और उन्होंने इस रोल को बखूबी निभाया। यह ये जानना जरुरी है कि  ‘2.0’ तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हो रही है जिसे  ए.आर. रहमान ने संगीत दिया है। 

वेब डेस्क IBC24