Mahira Khan 2nd marriage
नई दिल्ली : Mahira Khan 2nd marriage : पाकिस्तानी की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक माहिरा खान हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। लॉलीवुड से लेकर से बॉलीवुड तक काम कर चुकी माहिरा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वहीं, अब माहिरा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। माहिरा खान ने रविवार को अपने ब्वॉयफ्रेंड सलीम करीम से निकाह कर लिया, जिसका वीडियो सामने आया है। पाकिस्तानी शादी के जोड़े में माहिरा की खूबसूरती बस देखते ही बन रही है।
38 साल की माहिरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सलीम करीम संग निकाह कर लिया है। दोनों एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे थे। उनकी शादी को लेकर भी काफी वक्त से खबरें सामने आ रही थीं। खैर, फाइनली माहिरा ने अपना लाइफ पार्टनर चुनकर अपने फैंस को गुडन्यूज दिया है। शादी करने से पहले माहिरा ने पांच साल तक बिजनेसमैन के साथ डेटिंग की है।
Mahira Khan 2nd marriage : माहिरा खान की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह शादी की जोड़े में कितनी खूबसूरत दिख रही हैं। लुक की बात करें तो माहिरा ने अपने वेडिंग डे के लिए लाइट ब्लू कलर के लहंगे को चुना। इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग चुनरी कैरी की थी जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। दूल्हे मियां के लुक की बात करें तो सलीम करीम ने ऑल ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी थी जिस पर उन्होंने ब्लू कलर का सेहरा बांधा था।
Mahira Khan 2nd marriage : सामने आए शादी के वीडियो में आप देख सकते हैं कि माहिरा को दुल्हन के जोड़े में देखकर सलीम के आंसू निकल पड़ते हैं। वह खुद को रोने से रोक ही नहीं पाते। इसके बाद माहिरा उनके पास आती हैं तो सलीम उनका घूंघट हटाकर उनके माथे और गाल पर किस करते हैं। ये देख वहां मौजूद हर कोई तालियां बजाने लगता है।
बॉलीवुड फिल्म रईस में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ धमाकेदार डेब्यू करने वाली माहिरा के शौहर सलीम करीम पाकिस्तानी स्टार्टअप सिम्पैसा के सीईओ हैं। बता दें कि सलीन एक एंटरप्रेन्योर होने के साथ ही एक डीजे भी हैं। वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं।
Mahira Khan 2nd marriage : आपको बता दें कि माहिरा खान की शादी साल 2007 में अली असकरी से हुई थी। अली संग माहिरा का ये रिश्ता ज्यादा वक्त तक चल नहीं पाया और साल 2015 में उनका तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा अजलान है। बता दें कि माहिर सिंगल पेरेंट हैं।