वारिसु और थुनिवु में कांटे की टक्कर, थलापति विजय पर भारी पड़े थाला अजित…
थलापति विजय पर भारी पड़े थाला अजित : A close fight between Warisu and Thunivu, Thala Ajith overshadows Thalapathy Vijay...
मुंबई । Kaun Hai South Ka Bda Superstar Thala Ajith Ya Thalapathy Vijay सिनेमाघरों में थलापति विजय की वारिसु और थाला अजीत की थुनिवु रिलीज हो गई है। दोनों ही फिल्म को फैंस की तरफ से मिक्स रिस्पांस मिल रहा है। वारिसु एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। वहीं थुनिवु एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है।
यह भी पढ़े : वारिसु और थुनिवु में कांटे की टक्कर, थलापति विजय पर भारी पड़े थाला अजीत…
कई मायनों में थाला अजीत की फिल्म थलापति की वारिसु पर भारी पड़ते है लेकिन दोनों ही फिल्म की स्टोरी कमजोर और ढीली है। जिसके कारण ये दोनों ही फिल्म सिर्फ एक फैन सर्विस वाली पिक्चर ही बनकर रह जाती है। वारिसु और थुनिवु की कहानी पैन इंडिया लेवल के दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम रहेगी। बाकि दोनों स्टार का स्वैग पूरी फिल्म में हाई लेवल का है।
यह भी पढ़े : वारिसु और थुनिवु में कांटे की टक्कर, थलापति विजय पर भारी पड़े थाला अजीत…
वारिसु ने दो दिन में दुनियाभर से 64 करोड़ का कलेक्शन किया है।वहीं थुनिवु ने 54 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस में थाला अजीत की फिल्म वारिसु से आगे है। जबकि ओवरसीज और अन्य मार्केट में थलापति विजय बाजी मार लेते है।
यह भी पढ़े : वारिसु और थुनिवु में कांटे की टक्कर, थलापति विजय पर भारी पड़े थाला अजीत…

Facebook



