Abdu Rozik got Engaged: बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक के सिर पर जल्द सजेगा सेहरा, गुपचुप की सगाई, शेयर की तस्वीरें
Abdu Rozik got Engaged: बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक के सिर पर जल्द सजेगा सेहरा, गुपचुप की सगाई, शेयर की तस्वीरें
Abdu Rojik got Engaged
Abdu Rozik got Engaged: बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि 7 जुलाई को दूल्हा बनने जा रहे हैं, उन्होंने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया की 19 साल की अमीरा से उन्हें प्यार हुआ है। वो UAE में रहती हैं।
Read more: Nehal Vadoliya Sexy Video: उल्लू एप की हसीना ने पिंक साड़ी में मारी ऐसी नजरिया, अदाएं देख नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस
अब्दू ने सुनाई लव स्टोरी
अब्दू कहते हैं उनकी मंगेतर अमीरा शारजाह में फैमिली संग रहती हैं। वो बड़े दिल वाली, समझदार और शानदार इंसान हैं। दोनों दुबई के इटालियन रेस्टोरेंट में मिले थे। अमीरा से बात कर अब्दू को लगा उनमें वो सभी खूबियां हैं जो वो अपनी पत्नी में चाहते हैं। कुछ महीनों बाद अब्दू ने अपनी फीलिंग्स का इजहार किया, जिसके बाद अमीरा भी अब्दू से शादी को राजी हो गईं। वो हर वक्त अमीरा को कॉम्पलिटमेंट देते रहते हैं। अमीरा को अब्दू का उन्हें हंसाना अच्छा लगता है।
Read more: Special Scheme in School for Voting: माता-पिता के वोट से बच्चों को मिलेंगे 10 नंबर एक्सट्रा, इस स्कूल ने निकाली खास स्कीम
बेस्ट पति बनूंगा – अब्दू
अब्दू ने कहा कि वो अच्छा पति बनना चाहते हैं। अपनी शादी में वो इंडिया के दोस्तों को भी इंवाइट करेंगे। उन्होंने सलमान खान को भी शादी का न्योता भेजा है। अब्दू ने कहा, कि मेरी सगाई सबके लिए सरप्राइज थी। 24 अप्रैल तक मैं रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहता था। फैमिली और टीम ने इसे प्राइवेट रखने में काफी मदद की। वहीं, जैसे ही सलमान भाई ने सगाई की खबर सुनी उन्होंने मुझे बधाई दी, खुश रहने की दुआ दी। ये मेरे लिए मायने रखता है। बड़े भाईजान का मैं शादी में इंतजार करूंगा।
View this post on Instagram
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



