Nimrat Kaur Abhishek: अभिषेक बच्चन से अफेयर के अफवाहों के बीच ऐक्ट्रेस निम्रत कौर ने शेयर की इंस्टा पर तस्वीरें, आप भी देखें
abhishek bachchan and nimrat kaur laetst news फिल्म दसवीं में अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर पहली बार साथ नजर आए थे और मूवी को रिलीज हुए अब एक लंबा समय बीत चुका है। मगर अचानक से ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि इस मूवी की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आ गए हैं और इन दोनों की नजदीकियां ही ऐश्वर्या से दूरी की वजह बनी हैं।
abhishek bachchan and nimrat kaur laetst news
मुंबई: निम्रत कौर ने इंस्टाग्राम पर अपनी दिवाली की फोटोज शेयर की है, एक्ट्रेस ने इस बार दिवाली अपने ननिहाल में मनाई है। जहां एक्ट्रेस ने अपनी नानी के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं और इन दोनों के अलावा इस पोस्ट में उनके दादा भी नजर आ रहे हैं। निम्रत ने रंगोली के साथ भी अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं और इसके अलावा मोमबत्ती जलाते भी लाल सूट में काफी सुंदर लग रही हैं। (abhishek bachchan and nimrat kaur laetst news) अपनी फोटोज के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आप सबको मेरे घर से happy happy diwali…बन्दी छोड़ दिवस दियाँ तुहानूँ सारेयाँ नूँ बहुत वादायियाँ।’
अभिषेक बच्चन से अफेयर की अफवाह
बता दें कि बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच ब्रेकअप के अफवाहें पिछले काफी समय से गॉसिप गलियारों में फैली हुई हैं। मगर इन खबरों में कितनी सच्चाई है, इसे लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। लगातार बच्चन परिवार और ऐश्वर्या के बीच बढ़ती दूरियों आए दिन खबरों का हिस्सा होती हैं, (abhishek bachchan and nimrat kaur laetst news) मगर कुछ दिनों से ऐसी अफवाहें है कि ऐश और अभिषेक के अलग होने की वजह ‘एयरलिफ्ट’ एक्ट्रेस निम्रत कौर हैं। निम्रत कौर ने इस बीच अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज एक खास कैप्शन के साथ शेयर की है।
फिल्म दसवीं में अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर पहली बार साथ नजर आए थे और मूवी को रिलीज हुए अब एक लंबा समय बीत चुका है। मगर अचानक से ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि इस मूवी की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आ गए हैं और इन दोनों की नजदीकियां ही ऐश्वर्या से दूरी की वजह बनी हैं। (abhishek bachchan and nimrat kaur laetst news) ऐश्वर्या को भी अक्सर ही अपनी बेटी के साथ स्पॉट किया जाता है और अब तो उन्हें बच्चन परिवार के साथ किसी इवेंट में शामिल नहीं होती हैं। ऐसे में ऐसी अफवाहें तेज हैं कि इस पावर कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
View this post on Instagram

Facebook



