यूट्यूबर आशीष चंचलानी पर लगे पेड व्यूज के आरोप, सफाई में कही ये बात, जानें..

यूट्यूबर आशीष चंचलानी पर लगे पेड व्यूज के आरोप, सफाई में कही ये बात, जानें..

यूट्यूबर आशीष चंचलानी पर लगे पेड व्यूज के आरोप, सफाई में कही ये बात, जानें..
Modified Date: December 3, 2022 / 06:57 pm IST
Published Date: December 3, 2022 6:57 pm IST

मुंबई। आशीष चंचलानी एक लोकप्रिय भारतीय यूट्यूबर हैं। यूट्यूब पर उनके दो करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं। वह ज्यादातर यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं। वीडियो के व्यूज भी करोड़ों में रहते हैं। लेकिन अब उन पर पेड व्यूज के आरोप लग रहे हैं।

Read More News: ‘पानी की रानी’ ने बदली वीर सिंह की जिंदगानी, पहले कर्जा चुकाया…बाइक खरीदी…बेटियों को पढ़ाया, अब बिजनेस बढ़ाने की योजना

ट्विटर पर कई लोगों ने आशीष चंचलानी पर पेड व्यूज के आरोप लगाए हैं। कहा कि इस वीडियो के व्यूज़ के लिए 5,57,998.87 रुपए दिए गए। बता दें कि आशीष के जिस वीडियो का जिक्र हो रहा है। उसे 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। इस वीडियो को 16 दिसंबर को यूट्यूब पर डाला गया था।

 ⁠

इन आरोपों पर आशीष ने खुलकर अपनी बात रखी है। आशीष ने ट्वीट कर लिखा कि पैसे देकर फेक न्यूज फैलाने से पब्लिक के सामने ना तो मैं नीचे होने वाला हूं और ना तू मुझे नीचे कर सकता है। अपने को पब्लिक ने बनाया है। जितना पैसा लगाना है लगा, कुछ उखाड़ नहीं पाएगा।

Read More News: MP KI Baat: छापे की सियासी रिपोर्ट! क्या बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के नाम आने के कारण सरकार

इस इंडस्ट्री में कुछ लोगों को चतुर रामलिंगम बनने का बड़ा शौक है। दूसरो को नीचे लाकर इनको लगता है, इनके काम मस्त हो जाएंगे। इन इमेच्योर चोमू लोगों को लगता है टॉप मारने के लिए कंपटीशन को खराब करना होता है।

Read More News: कांकेर में सीताफल पल्प प्रोसेसिंग मशीन से आत्मनिर्भर बन रहीं महिलाएं, नीति आयोग ने की स्व सहायता समूहों की 

अपने तीसरे ट्वीट में आशीष ने लिखा कि सारे ट्वीट देखो मेरे ट्रेंड के। सबके सब सेम। कम से कम मुझे टैग कर देते यार, थोड़े फोलोवर्स मिल जाते। UPPERCASE lowercase तो देखते और कम से कम मेरे नाम और सरनेम के बीच एक स्पेस तो डाल देता।

Read More News: किसान संगठन मंगलवार को करेगी केंद्र सरकार के साथ बातचीत का फैसला, बिहार के किसानों से भी आंदोलन में जुड़ने 

आशीष एक इंजीनियरिंग स्नातक हैं और उन्होंने अपनी स्नातक दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, नवी मुंबई से की है। आशीष चंचलानी वाइंस नाम से चैनल है। आशीष के चैनल में 20 मिलियन यानी दो करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। ये मुकाम हासिल करने वाले वह भारत के तीसरे यूट्यूबर हैं। 2020 में वह टॉप 10 क्रिएटर्स की लिस्ट में शामिल हैं।

Read More News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न, विधानसभा में मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि देने के बाद दुर्ग रवाना होंगे सभी कांग्रेस नेता


लेखक के बारे में