बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतकर भावुक हुए अभिनेता, स्पीच के दौरान आखों से छलके आंसू
Actor got emotional after winning the Best Actor Award, tears spilled from his eyes during the speech
Actor got emotional after winning the Best Actor Award: मुंबई :एक्टर रणवीर सिंह लगातार अपने लुक को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। उनके अजीब और गरीब फैशन सेंस को लेकर कभी फैंस तारीफ करते तो कभी उनका मजाक उड़ाते। इसके बावजूद एक्टर के सोशल मीडिया में लाखों फैंस है। बता दे कि हाल ही में एक्टर रणवीर सिंह को फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। इस दौरान रणवीर इमोशनल हो गए और अवॉर्ड लेते वक़्त ऐसा कुछ कहा जिसे सुनकर आप भी भावुक हो जाएगे।
यह भी पढ़े: अब 10 साल शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ाना होगा अनिवार्य, हर साल जारी नहीं होगी ट्रांसफर पॉलिसी
रणवीर ने पैरेंट को बताया भगवान
Actor got emotional after winning the Best Actor Award: बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत कर एक्टर को अपनी इस सफलता पर यकीन ही नहीं हो रहा है। इस अवॉर्ड को लेते वक़्त एक्टर की आंखे नम हो गई, वही अपनी ख़ुशी को व्यक्त करते हुए रणवीर ने कहा, उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने पैरेंट्स-अपनी बहन और पत्नी दीपिका पादुकोण को दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने पैरेंट को भगवान बताया और कहा की वह अपनी लाइफ में जो भी करते हैं सब उनके लिए हैं।
यह भी पढ़े; Fake Female ADM Exposed in Indore: फर्जी महिला ADM ने किए कई खुलासे | 100 से ज्यादा लोगों से की ठगी
पत्नी के लिए कही ये बाते
Actor got emotional after winning the Best Actor Award: वही इस दौरान एक्टर ने एक्ट्रेस दीपिका को घर की लक्ष्मी बताया हैं। इसके बाद वह स्टेज के पीछे से दीपिका पादुकोण के साथ भागते-भागते आते हैं और स्टेज पर उनका हाथ पकड़कर उन्हें अपनी ताकत बताते हैं. वह दीपिका के चेहरे पर भी मुस्कान होती है. इसके बाद रणवीर उनके गालों पर जोरदार किस करते हैं. फिर सबका धन्यवाद करते हैं। बता दे कि, रणवीर की इस उपलब्धि के लिए उनके फैंस और परिवार बहुत खुश है।

Facebook



