Actor Manoj Kumar Demise: दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार को याद कर भावुक हुई रवीना टंडन.. कहा, ‘हम उन्हें कभी नहीं भूल सकते’

भारतीय सिनेमा को देशभक्ति की भावना से जोड़ने वाले इस अभिनेता को फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों द्वारा लंबे समय तक याद किया जाएगा।

Actor Manoj Kumar Demise: दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार को याद कर भावुक हुई रवीना टंडन.. कहा, ‘हम उन्हें कभी नहीं भूल सकते’

Actor Manoj Kumar Demise News Upadate || Image- Deccan Herald

Modified Date: April 4, 2025 / 09:03 pm IST
Published Date: April 4, 2025 9:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1. बॉलीवुड दिग्गज मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया।
  • 2. रवीना टंडन ने उन्हें प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके योगदान और नजदीकी रिश्तों को याद किया।
  • 3. 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर मनोज कुमार ने देशभक्ति फिल्मों में अहम भूमिका निभाई।

Actor Manoj Kumar Demise News Upadate: मुंबई: दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के निधन पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने गहरा शोक व्यक्त किया है। 87 वर्षीय मनोज कुमार का लंबी बीमारी के बाद 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया।

Read More: Manoj Kumar Blockbuster Film: मनोज कुमार को इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए बेचना पड़ा था बंगला, मूवी ने की थी ताबड़तोड़ कमाई

रवीना टंडन ने एएनआई से बातचीत में कहा कि मनोज कुमार न सिर्फ भारतीय सिनेमा के लिए एक प्रेरणास्रोत थे, बल्कि उनके परिवार के भी बेहद करीबी थे। उन्होंने कहा, “हम उन्हें कभी नहीं भूल सकते। वे मेरे बहुत करीब थे। उन्होंने मेरी फिल्मी पृष्ठभूमि में भी एक अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ‘बलिदान’ फिल्म में मेरे पिता (रवि टंडन) को पहला ब्रेक दिया था। मेरे पिता और वे बहुत अच्छे दोस्त थे।”

 ⁠

Actor Manoj Kumar Demise News Upadate: रवीना ने मनोज कुमार को एक “प्रतिभाशाली इंसान” बताते हुए कहा, “वे अपने समय से बहुत आगे की सोच रखते थे। उन्होंने जब ‘जब जीरो दिया मेरे भारत ने’ जैसा गाना दिया, तब देश में घूमने वाले रेस्टोरेंट्स का कोई कॉन्सेप्ट नहीं था, लेकिन उन्होंने उस पर भी फिल्म में काम किया। मुझे लगता है कि मेरे अंदर जो देशभक्ति की भावना है, वह उनकी फिल्मों और मेरे पिता से ही आई है।”

जानें मनोज कुमार के बारें में

24 जुलाई, 1937 को एबटाबाद (अब पाकिस्तान में) जन्मे हरिकृष्ण गोस्वामी उर्फ मनोज कुमार 1960 और 70 के दशक में भारतीय सिनेमा का बड़ा नाम बनकर उभरे। उन्हें विशेष रूप से देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता है और इसी कारण उन्हें ‘भारत कुमार’ की उपाधि भी मिली थी।

Actor Manoj Kumar Demise News Upadate: उनकी फिल्में उपकार (1967), पूरब और पश्चिम (1970), और रोटी कपड़ा और मकान (1974) को काफी सराहना मिली। उपकार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में दूसरी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का खिताब भी मिला था। अभिनय के साथ-साथ निर्देशन और निर्माण के क्षेत्र में भी उन्होंने उल्लेखनीय काम किया।

Read More: CM Sai emotional in Manoj Kumar death: ‘देशभक्ति फिल्मों से बनाई पहचान’, अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर भावुक हुए सीएम साय, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात

भारतीय सिनेमा को देशभक्ति की भावना से जोड़ने वाले इस अभिनेता को फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों द्वारा लंबे समय तक याद किया जाएगा।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown