CM Sai emotional in Manoj Kumar death: ‘देशभक्ति फिल्मों से बनाई पहचान’, अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर भावुक हुए सीएम साय, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात
CM Sai emotional in Manoj Kumar death: 'देशभक्ति फिल्मों से बनाई पहचान', अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर भावुक हुए सीएम साय, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात
CM Sai On Bastar Tour। Photo Credit: CG DPR
रायपुर: CM Sai emotional in Manoj Kumar death बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का आज शुक्रवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ दिनों से कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे और इलाज के दौरान उन्होंने 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन के बाद पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं दूसरी ओर फैंस उन्हें नम आंखों से विदाई दे रहे हैं।
CM Sai emotional in Manoj Kumar death उनके निधन के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी शोक जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर दुख व्यक्त किया है। अपने पोस्ट में सीएम साय ने लिखा कि ‘भारतीय सिनेमा के सुप्रसिद्ध अभिनेता मनोज कुमार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। देशभक्ति फिल्मों के माध्यम से उन्होंने ‘भारत कुमार’ के रूप में पहचान बनाई। उनका योगदान न केवल सिनेमा को, बल्कि राष्ट्रभक्ति की भावना को भी समर्पित रहा। जब-जब देशभक्ति फिल्मों की बात होगी, मनोज कुमार जी का स्मरण स्वाभाविक रूप से होगा। प्रभु श्रीराम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों और असंख्य प्रशंसकों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।’
भारतीय सिनेमा के सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री मनोज कुमार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
देशभक्ति फिल्मों के माध्यम से उन्होंने ‘भारत कुमार’ के रूप में पहचान बनाई। उनका योगदान न केवल सिनेमा को, बल्कि राष्ट्रभक्ति की भावना को भी समर्पित रहा। जब-जब देशभक्ति फिल्मों की बात होगी,…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 4, 2025
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने मनोज कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘महान अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार जी के निधन से गहरा दुख हुआ। ह भारतीय सिनेमा के एक प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनके देशभक्ति के उत्साह के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी दिखाई देता था। मनोज जी के कार्यों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना प्रज्वलित की और पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ॐ शांति।’
Deeply saddened by the passing of legendary actor and filmmaker Shri Manoj Kumar Ji. He was an icon of Indian cinema, who was particularly remembered for his patriotic zeal, which was also reflected in his films. Manoj Ji’s works ignited a spirit of national pride and will… pic.twitter.com/f8pYqOxol3
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2025
राष्ट्रपति दौपदी मूर्मु ने किया शोक व्यक्त
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि’ महान अभिनेता और फ़िल्मकार मनोज कुमार जी के निधन से दुखी हूँ। उन्होंने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी है। अपने लंबे और प्रतिष्ठित करियर के दौरान वे अपनी देशभक्ति फ़िल्मों के लिए जाने जाते थे, जो भारत के योगदान और मूल्यों पर गर्व की भावना को बढ़ावा देती थीं। उन्होंने राष्ट्रीय नायकों, किसानों और सैनिकों के जिन प्रतिष्ठित चरित्रों को जीवंत किया, वे हमारी सामूहिक स्मृति में अंकित रहेंगे। उनका सिनेमा राष्ट्रीय गौरव को जगाएगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूँ।’
Saddened by the demise of legendary actor and film-maker Manoj Kumar Ji. He has left an indelible mark on Indian cinema. During his long and distinguished career he came to be known for his patriotic films which promoted a sense of pride in India’s contribution and values. The…
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 4, 2025

Facebook



