Naga Chaitanya Wedding Date
नई दिल्ली : Naga Chaitanya Wedding Date: साउथ सुपरस्टार नगा चैतन्य बहुत जल्द अपनी गर्लफ्रेंड शोभिता धूलिपाला संग सात फेरे लेने वाले हैं। दोनों की शादी को लेकर फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड है। वहीं अब अभिनेता की शादी से जुडी कुछ नई अपडेट्स सामने आए है। इन अपडेट्स के अनुसार इस कपल के वेडिंग डेट से लेकर वेन्यू तक का खुलासा हुआ है।
Naga Chaitanya Wedding Date: नागा चैतन्य और शाभिता धुलिपाला ने कुछ वक्त पहले ही सगाई की थी। अब ये कपल कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंधेगा। हाल ही दोनों की वेडिंग डेट का खुलासा हुआ। जानकारी के अनुसार अब ये कपल डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं बल्कि हैदराबाद में ही एक रॉयल वेडिंग करेंगे। दोनों की शादी ट्रेडिशनल अंदाज में होने वाली है। दोनों 4 दिसंबर को सात फेरे लेंगे।
Naga Chaitanya Wedding Date: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नागा और शोभिता की शादी नागार्जुन के ‘अन्नपूर्णा स्टूडियो’ में होगी। कपल की शादी की सारी रस्में इसी स्टूडियो में निभाई जाएगी। वहीं वेडिंग डेट और वेन्यू के साथ इस शाही शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है। जानकारी के अनुसार इसमें टॉलीवुड से नंदामुरी, दग्गुबाती और कोनिडेला परिवार, सुरेश बाबू, वेंकटेश और राणा भी इस शादी में नजर आएंगे।
वहीं फैमिली और खास दोस्तों के अलावा इस चैतन्य और शोभिता के को-स्टार्स समेत कई राजनेता, मुख्यमंत्री, विधायक और सांसद के भी इस रॉयल वेडिंग में शामिल होने की उम्मीदें लगाई जा हैं। नागा चैतन्य और शाभिता धुलिपाला की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी है। कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ एक रस्म करती हुई नजर आई थी। जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।