Actor Raj Tarun: मुश्किलों में घिरे मशहूर अभिनेता, महिला ने लगाए गंभीर आरोप, FIR दर्ज
Actor Raj Tarun: मुश्किलों में घिरे मशहूर अभिनेता, महिला ने लगाए गंभीर आरोप, FIR दर्ज cheating case against Telugu actor Raj Tarun
Actor Raj Tarun
Actor Raj Tarun: हैदराबाद। मशहूर तेलुगु अभिनेता राज तरुण मुश्किलों में घिर गए हैं। तेलुगु फिल्म अभिनेता राज तरुण के खिलाफ एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपनी सह-जीवन साथी को धोखा दिया है। नरसिंगी पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि उनके और राज तरुण के बीच 10 साल से संबंध है।
Read More: Bigg Boss Isha Malviya: ‘मुझे यूज किया गया..’ बिग बॉस 17 के अनुभवों पर ईशा मालवीय ने तोड़ी चुप्पी, अंकिता लोखंडे पर दिया चौंकाने वाला बयान
महिला शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि राज तरुण ने दूसरी महिला के साथ मिलकर उसे धोखा दिया है। उसने हालांकि राज तरुण के साथ रहने की इच्छा जताई है। पुलिस ने कहा कि इस शिकायत की जांच की जा रही है और यदि शिकायतकर्ता कोई सबूत पेश करती है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
Read More: Nehal Vadoliya Sexy Video: ओटीटी की इस हसीना ने पार की सारी हदें, ब्लैक बिकनी में दिए हद से ज्यादा बोल्ड पोज
अभिनेता राज तरुण ने पत्रकारों से कहा कि वह इस मामले में कानूनी रास्ता अपनायेंगे, जिसमें पुलिस में शिकायत करना भी शामिल है। इस मामले में पुलिस ने कहा कि इस शिकायत की जांच की जा रही है। अगर शिकायतकर्ता की ओर से कोई सबूत पेश किए जाते हैं तो पुलिस उस आधार आगे की कार्रवाई करेगी।

Facebook



