अभिनेता शेखर सुमन ने शादी की सालगिरह पर पत्नी को गिफ्ट की करोड़ो की कार, कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
Shekhar Suman expensive gift for his wife : दरअसल, एक्टर शेखर सुमन ने अपनी पत्नी अलका को शादी की सालगिरह पर करोड़ों की कार गिफ्ट में दे
Shekhar Suman
मुंबई : Shekhar Suman expensive gift for his wife : मशहूर एक्टर शेखर सुमन भले ही फिल्मों से दूर रहते हैं, लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर अभिनेता हमेशा चर्चा में रहते हैं। शेखर सुमन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार शेखर अपनी पत्नी को तोहफा देने को लेकर चर्चा में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी को एक बहुत ही महंगा तोहफा दिया है।
Shekhar Suman expensive gift for his wife : दरअसल, एक्टर शेखर सुमन ने अपनी पत्नी अलका को शादी की सालगिरह पर करोड़ों की कार गिफ्ट में दे दी है। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दी है। इस फोटो में वो अपने बेटे के साथ ‘BMW’ के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
2.4 करोड़ रुपए है शेखर की नई कार की कीमत
Shekhar Suman expensive gift for his wife शेखर सुमन ने अपनी पत्नी अलका को BMWi7 सीरीज की महंगी कार गिफ्ट में दी है। जानकारी के मुताबिक मार्केट में इस कार की कीमत 2.4 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शेखर, उनकी पत्नी अलका और उनका बेटा अध्ययन कार की डिलीवरी प्राप्त करते हुए नजर आ रहे हैं। अब शेखर और उनकी फैमिली की ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : आज ही के दिन क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस, जानिए इसके पीछे पूरा इतिहास…
हर कोई दे रहा शेखर को बधाई
Shekhar Suman expensive gift for his wife शेखर सुमन के बेटे और एक्टर अध्ययन सुमन ने इस खास फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मॉम यह आपके लिए है। एडवांस में हैप्पी एनिवर्सरी मॉम-डैड। सबसे बेस्ट गिफ्ट के लिए थैंक यू गॉड एंड डैड।’ अब अध्ययन के इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। बिग बॉस 16 के फर्स्ट रनर-अप और बीबी मराठी विजेता शिव ठाकरे ने भी शेखर सुमन को महंगी कार खरीदने पर बधाई दी है।
बिग बॉस होस्ट कर चुके हैं शेखर
आपको बता दें शेखर सुमन फिल्मों और टीवी का चर्चित चेहरा हैं। शेखर बिग बॉस 16 की होस्टिंग करते हुए नजर आए थे। उससे पहले शेखर सुमन को इंडियाज लाफ्टर चैंपियन में अर्चना पूरन सिंह के साथ एक जज के रूप में देखा गया था।

Facebook



