इंडिया की इस फेमस एक्ट्रेस ने कपड़े उतारकर शेयर की तस्वीर, बताया- PCOS में क्यों बढ़ जाता है वजन
इंडिया की इस फेमस एक्ट्रेस ने कपड़े उतारकर शेयर की तस्वीरActress Folora shaini Shares Topless Photos and Express why weight Increased in PCOS
मुंबई: Folora shaini Shares Topless Photos अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली स्त्री फेम एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी की एक बार फिर चर्चा जोरों से हो रही है। फ्लोरा ने अपने इस्टाग्राम पर एक बार फिर टॉपलेस फोटो शेयर कर सोशल मीडिया में खलबली मचा दी है। एक्ट्रेस ने टॉपलेस लुक में अपनी कुछ तस्वीरें फैंस संग साझा करके पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) पर भी खुलकर बात की है। अपनी पोस्ट में फ्लोरा ने बताया है कि कैसे ज्यादा वेट होने की वजह से उन्हें लोगों की बातें सुननी पड़ी हैं।
Folora shaini Shares Topless Photos फ्लोरा ने अपने टॉपलेस फोटोज शेयर करके बताया कि वो स्कूल के टाइम में फैटी थी। उनमें बिल्कुल भी कॉन्फिडेंस नहीं था। लेकिन वो किसी तरह से एक्ट्रेस बन गईं। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में बताया कि उन्होंने अपने अभी तक के एक्टिंग करियर में हमेशा अपने बढ़े वजन की वजह से काफी स्ट्रगल किया है। वे भी दूसरी एक्ट्रेसेस की तरह खूबसूरत और पतली दिखना चाहती थीं।
फ्लोरा ने अपने दर्द को बयां करते हुए लिखा- साउथ में मेरे करियर की पीक के समय भी मुझे 10-12 साल तक कोई एंडोर्समेंट नहीं मिला, क्योंकि लोगों को लगता था कि किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए वो बहुत ज्यादा फैटी हैं। फ्लोरा ने आगे कहा- मुझे बोला जाता था कि आपको कुछ वजन कम करना चाहिए। एक्टिंग करियर की शुरुआत में मेरे वजन की वजह से मुझे बहुत बुली किया जाता था। एक लेडी कोरियोग्राफर ने सेट पर मौजूद सभी लोगों के सामने माइक पर मुझे बॉडी शेम किया था।
Read More: चरणदास महंत के राज्यसभा में जाने की इच्छा पर CM भूपेश ने कही बड़ी बात, पढ़ें
फ्लोरा ने अपने ज्यादा वजन का कारण बताते हुए कहा कि उन्हें PCOS था, जिससे आजकल कई यंग गर्ल्स डील करती हैं। ये आपको वजन कम नहीं करने देता है। आप चाहें भूखे रहलें या जिम कर लें, लेकिन ये आपके वजन को कम नहीं होने देता है। फ्लोरा ने आगे लिखा- आपको ऐसा लगता है कि आप परफेक्ट नहीं हैं। इस वजह से वो भूखी रहती थीं। हर टाइम उदास रहती थीं, जिससे सिर्फ उनकी बॉडी पर ही नहीं, बल्कि दिमाग पर भी काफी बुरा असर पड़ता था।फ्लोरा ने काफी मेहनत करके खुद की बॉडी को ट्रांसफॉर्म किया है। उनका कहना है कि जब आप खुद से प्यार करने लगते हैं तो हर चीज सही हो जाती है…और आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं। आप भी बताइए आपको फ्लोरा का ट्रांसफॉर्मेशन कैसा लगा।
Read More: ‘समर्थन मूल्य बढ़ा, तो अगले साल 2800 रुपए प्रति क्विंटल देंगे धान का दाम’
View this post on Instagram

Facebook



