कोर्ट ने मशहूर अभिनेत्री और उनके प्रेमी को भेजा ED की हिरासत में, इस मामले में जैकलीन फर्नांडीज का भी दर्ज हो चुका है बयान

कोर्ट ने मशहूर अभिनेत्री और उनके प्रेमी को भेजा ED की हिरासत में! Actress Leela Maria Paul, boyfriend Sukesh Chandrashekhar in ed custody

कोर्ट ने मशहूर अभिनेत्री और उनके प्रेमी को भेजा ED की हिरासत में, इस मामले में जैकलीन फर्नांडीज का भी दर्ज हो चुका है बयान
Modified Date: December 4, 2022 / 03:48 am IST
Published Date: December 4, 2022 3:48 am IST

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने यहां एक कारोबारी की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की वसूली से जुड़े धन शोधन के मामले में अभिनेत्री लीला मारिया पॉल और उनके प्रेमी सुकेश चंद्रशेखर को प्रवर्तन निदेशालय की तीन दिन की हिरासत में भेज दिया है। इस प्रेमी युगल ने फोर्टिस हेल्थकेयर प्रोमोटर शिवेंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह को कथित तौर पर ठगा था।

Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2 करोड़ से पार, 58 लाख अधिक लोगों को लग चुका है दोनों डोज

इससे पहले ईडी ने चंद्रशेखर और पॉल को धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने उन्हें लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोपों पर पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद से वे जेल में बंद हैं। अदालत को दी अर्जी में ईडी के विशेष लोक अभियोजक अतुल त्रिपाठी ने दावा किया कि आरोपियों से 14 दिन तक हिरासत में पूछताछ आवश्यक है ताकि यह पता लगाया जा सकें कि धन शोधन में और कौन लोग शामिल है तथा यह कैसे और किसके द्वारा किया गया।

 ⁠

Read More: खत्म हो जाएगा बार-बार ​फोन को चार्जिंग करने का झंझट, बस चेंज कर लें फोन की ये सेटिंग

ईडी ने दावा किया कि आरोपी जानबूझकर सबूत छिपा रहे हैं और अपराध में धन के लेनदेन का पता लगाने के लिए उनसे हिरासत में पूछताछ करना जरूरी है। जांच एजेंसी ने कहा, ‘‘मौजूदा मामले का एक तार्किक निष्कर्ष निकालने के लिए मामले की प्रभावी जांच के वास्ते हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है।’’ विशेष न्यायाधीश अनिल अंतिल ने दोनों को ईडी की तीन दिन की हिरासत में भेजने का आदेश दिया और कहा, ‘‘रिकॉर्ड से यह पता चलता है कि आरोपी चंद्रशेखर और पॉल उनके द्वारा किए गए कथित अपराध के सरगना हैं।’’

Read More: बड़ी खबर : दुष्‍कर्म पीड़िता ने की थाने में आत्महत्या, प्रभारी थानाध्‍यक्ष निलंबित

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अदिति सिंह की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की थी जिसके आधार पर यह मामला दायर किया गया। शिकायत में कहा गया है कि पिछले साल जून में एक व्यक्ति ने अपने आप को कानून मंत्रालय का वरिष्ठ अधिकारी बताते हुए पैसों के बदले में उनके पति की जमानत कराने में मदद करने की पेशकश की, जो उस समय जेल में थे। शिवेंदर सिंह को 2019 में रेलीगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड में धन के दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि 21 मामलों में आरोपी चंद्रशेखर ने अदिति सिंह को फोन किया था। उसे अगस्त में गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के समय चंद्रशेखर दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद था और जेल के भीतर से ही वसूली गिरोह चला रहा था। पुलिस ने बाद में चंद्रशेखर की मदद करने के लिए उसके दो साथियों और रोहिणी जेल के दो वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया था।

Read More: बहू को प्रेमी के साथ रंगरलियां मनाते सास ने रंगेहाथों पकड़ा, दोनों ने मिलकर ईंट से कुचलकर उतारा मौत के घाट

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि कनॉट प्लेस में एक बैंक का प्रबंधक तथा उसके दो साथी धन के संदिग्ध लेनदेन और नकदी की व्यवस्था करने में शामिल थे। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। अगस्त में ईडी ने चंद्रशेखर के परिसरों पर छापा मारा था। उसने दावा किया था कि चंद्रशेखर एक ‘‘शातिर ठग’’ है और दिल्ली पुलिस कथित आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी और 200 करोड़ रुपये की वसूली मामले में उसकी जांच कर रही है। ईडी ने इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का बयान भी दर्ज किया था।

Read More: गेस्ट हाउस में चल रहे ‘सेक्स रैकेट’ का पर्दाफाश, विरोध कर रहे लोगों ने कहा- ‘देर रात तक आते हैं युवक-युवतियां’


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"