Publish Date - March 6, 2025 / 05:09 PM IST,
Updated On - March 6, 2025 / 05:16 PM IST
Honey Singh News | Photo Credit: IBC24 Customize
HIGHLIGHTS
नीतू चंद्रा ने ‘मैनियाक’ गाने में अश्लीलता और महिला सशक्तिकरण को खतरे में डालने का आरोप लगाया है।
गाने में शामिल प्रमुख व्यक्तियों में योयो हनी सिंह, लियो ग्रेवाल, रागिनी विश्वकर्मा, और अर्जुन अजनबी का नाम है।
नीतू ने गाने में संशोधन के लिए अदालत से अनुरोध किया है, और याचिका की सुनवाई इस महीने के अंत में होगी।
पटना: Honey Singh News अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने गायक योयो हनी सिंह के हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘मैनियाक’ में कथित अश्लीलता के खिलाफ शिकायत करते हुए पटना उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है। याचिका पर इस महीने के अंत में सुनवाई होगी।
Honey Singh News जनहित याचिका में सिंह और उनके साथ गाने में सहयोग करने वाले लोगों का नाम भी शामिल है, जिसमें गीतकार लियो ग्रेवाल और भोजपुरी गायक रागिनी विश्वकर्मा व अर्जुन अजनबी के नाम शामिल हैं। अभिनेत्री नीतू ने अदालत से प्रतिवादियों को ‘गीत में संशोधन’ करने का निर्देश देने का अनुरोध किया।
कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी नीतू ने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित कुछ भोजपुरी और मैथिली फिल्मों का निर्माण भी किया है। याचिका में आरोप लगाया गया कि गाना ‘खुले तौर पर यौन शोषण को दर्शाता है’। याचिका में यह भी आरोप लगाया कि इस गाने में ‘अश्लीलता को सामान्य बनाने के लिए भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल किया गया है’ और ‘महिला सशक्तिकरण को खतरे में डाला गया है’।