‘झलक दिखला जा’ के मंच पर हुआ बड़ा हादसा, परफॉर्मेंस के दौरान घायल हुईं ये अभिनेत्री
Niti Taylor injured in stage of 'Jhalak Dikhhla Jaa' : डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सभी सीजन दर्शकों को खूब पसंद आए है। इस शो का सीजन 10
मुंबई : Niti Taylor Jhalak Dikhhla Jaa : डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के सभी सीजन दर्शकों को खूब पसंद आए है। इस शो का सीजन 10 भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इस डांसिंग रियलिटी शो में सेलेब्स भी अपने डांस टैलेंट का खूब जबरदस्त करीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस शो से आए दिन सेलेब्स के चोटिल होने और हादसों की ख़बरें सामने आते रहती है। हाल ही में एक बार फिर से झलक दिखला जा के मंच पर हादसा हो गया। बीच परफॉर्मेंस के एक एक्ट्रेस बैलेंस खोने से चोटिल हो गईं।
यह भी पढ़ें : आपके रिश्ते में आ सकती है दरार, ये राशि वाले ना करें ये काम….
घायल हुई नीति टेलर
Niti Taylor injured in stage of ‘Jhalak Dikhhla Jaa’ : ‘झलक दिखला जा 10’ के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस नीति टेलर अपने डांस पार्टनर के साथ ‘सात समंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई’ पर अपना डांस परफॉर्म कर रही थीं। तभी नीति के पार्टनर उन्हें हवा में उछालते हैं, लेकिन वापस बैलेंस नहीं कर पाते जिससे एक्ट्रेस बुरी तरह से स्टेज पर गिर जाती हैं।
View this post on Instagram
हैरान हुए जज
Niti Taylor injured in stage of ‘Jhalak Dikhhla Jaa’ : नीति टेलर के गिरने पर जजेज भी कुर्सी छोड़कर खड़े हो जाते हैं और उन्हें हैरानी से देखते हैं। टेरेंस लुईस स्टेज पर जाकर नीति और उनके डांस पार्टनर को गले भी लगाते हैं। नीति जिस तरह से गिरीं उससे यही लग रहा था कि उन्हें काफी जोर से चोट आई है। फिलहाल नीति यही कहा है कि उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है, फिर भी उनके फैंस दुआ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

Facebook



