Actress Sakina Jaffrey: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता की बेटी ने हॉलीवुड में मचाया धमाल, खूबसूरती और टैलेंट से सभी को किया हैरान, जानिए सकीना की अनसुनी कहानी
Actress Sakina Jaffrey: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता की बेटी ने हॉलीवुड में मचाया धमाल, खूबसूरती और टैलेंट से सभी को किया हैरान, जानिए सकीना की अनसुनी कहानी
Actress Sakina Jaffrey/Image Source: IBC24
- सकीना ने हॉलीवुड में नाम कमाया।
- 30 साल का शानदार करियर।
- पिता का नाम गर्व से आगे बढ़ाया।
Actress Sakina Jaffrey: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सईद जाफरी का नाम आते ही एक ऐसे कलाकार की छवि उभरती है जिन्होंने लीड रोल कम किए लेकिन अपने सपोर्टिंग किरदारों में जान डालकर हर फिल्म को खास बनाया। उनकी अभिनय की गहराई और शालीनता ने उन्हें दर्शकों के दिलों में एक खास मुकाम दिलाया। हालांकि अब वह हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी यादें आज भी जिंदा हैं और उनकी कला की विरासत को उनकी बेटी सकीना जाफरी ने हॉलीवुड में आगे बढ़ाया है।
View this post on Instagram
Read More : ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया चोर, 19 साल के युवक ने घर से उड़ाए 8 लाख, पुलिस भी रह गई दंग
Actress Sakina Jaffrey: सईद जाफरी जो भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता थे ने हिंदी सिनेमा में कई वर्षों तक बेहतरीन अभिनय किया। उनकी पहली शादी मशहूर अभिनेत्री मधुर जाफरी से 1958 में हुई जिससे उनकी एक बेटी सकीना जाफरी हैं। हालांकि उनका रिश्ता केवल आठ वर्षों तक चला जिसके बाद मधुर ने अमेरिकी वायलिनिस्ट सैनफोर्ड एलन से शादी कर ली और सकीना को लेकर अमेरिका चली गईं। यहीं से सकीना की जिंदगी ने नया मोड़ लिया। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से दूर सकीना ने हॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया और धीरे-धीरे अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने तीन दशकों से अधिक समय तक एक्टिंग की और कई यादगार फिल्मों और वेब सीरीज में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। उनकी चर्चित कृतियों में ‘द परफेक्ट मर्डर’, ‘डेलाइट’, ‘रेवोल्यूशन 9’, ‘राइसिंग हेलेन’, ‘वॉकिंग ड्रीम्स’, ‘बिहोल्ड माई हार्ट’, ‘द लेट नाइट’, ‘मिस मार्वल’, ‘घोस्ट’ और ‘बिलियन्स’ शामिल हैं।
View this post on Instagram
Actress Sakina Jaffrey: दिलचस्प बात यह है कि सकीना अपनी जैविक पिताजी से नजदीक नहीं रहीं और वह अपने सौतेले पिता सैनफोर्ड एलन को अपना असली पिता मानती हैं। उन्होंने कहा है कि जब वह छोटी थीं तब सईद को अपनी मां से तलाक नहीं लेना चाहिए था। इसके बावजूद उन्होंने अपने पिता सईद जाफरी के नाम को अपने अभिनय करियर में गर्व से आगे बढ़ाया और आज भी सोशल मीडिया और फिल्म क्रेडिट्स में उनके सरनेम का ही इस्तेमाल करती हैं। सकीना जाफरी की कहानी यह बताती है कि विरासत सिर्फ जमीन-जायदाद नहीं होती बल्कि कला जुनून और संघर्ष की भी अगली पीढ़ी को सौगात मिलती है। जहां सईद जाफरी ने भारत में अभिनय की गहरी छाप छोड़ी वहीं उनकी बेटी ने हॉलीवुड में अपने दम पर एक नई पहचान बनाई और पिता की विरासत को सम्मान के साथ आगे बढ़ाया।
View this post on Instagram

Facebook



