मुंबई। अदा शर्मा की मनमोहक अदा के पीछे हर कोई दीवाना है। उनकी इसी खासियत के चलते उन्हें हॉरर लव स्टोरी 1920 फेम के नाम से जाना जाता है। वैसे तो अदा पहले भी कई फिल्में कर चुकी है लेकिन उन्हें ज्यादा प्रसिद्धि इसी फिल्म से मिली। अदा ने बॉलीवुड में इंडस्ट्री में कदम रखते ही फिल्मफेयर अवॉर्ड का बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था और अब अदा इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बन चुकी हैं।
.@adah_sharma bags the lead role in ‘Kalki’https://t.co/HIdkHX8XaQ
— ETimes (@etimes) November 2, 2018
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा जल्द ही तेलुगू थ्रिलर फिल्म ‘कल्कि’ में लीड रोल करते हुए नजर आएंगी। अदा ने इस बात की जानकारी शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “मेरी अगली तेलुगू फिल्म ‘कल्कि’ है जो एक थ्रिलर फिल्म है.
Contd…I’m doing a period film after 1920 and Rajasekhar Garu and a producer like C Kalyan will bring the grand scale that is required for a film like this. Thrilled that they chose me to play the leading lady Cant wait to startneed all your love and blessings KALKI pic.twitter.com/kSkWqZo4iM
— Adah Sharma (@adah_sharma) November 2, 2018