फिल्म ‘आदिपुरुष’ में बदले गए हनुमान जी के डायलॉग्स, जानें अब क्या बोलेंगे पवन पुत्र

फिल्म ‘आदिपुरुष' में बदले गए हनुमान जी के डायलॉग्स, जानें अब क्या है नया dialogues! 'Adipurush' change dialogues on Hanuman ji

  •  
  • Publish Date - June 21, 2023 / 02:41 PM IST,
    Updated On - June 21, 2023 / 02:57 PM IST

मुंबई। ‘Adipurush’ change dialogues फिल्म आदिपुरुष रिलीज होते ही विवादों से घिर गया। हालंकि फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार ओपनिंग की है। लेकिन अब फिल्म की कलेक्शन में धीरे धीरे गिरावट आ रही है। फिल्म में ऐसे कई सारे डायलॉग्स है। जिसे दर्शकों ने निराशा जताया है। फिल्म की डायलॉग्स को लेकर उसे हटाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने डायलॉग्स को हटाने का ऐलान किया।

Read More: International Yoga Day : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होंगे CM भूपेश बघेल, एक साथ 21 हजार लोग करेंगे योगाभ्यास 

जाने क्या था डायलॉग्स

‘Adipurush’ change dialogues फिल्म आदिपुरुष में ’’कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की….’’ जैसे डायलॉग्स थे। ये डायलॉग्स को सुनकर हर कोई मनोज मुंतशिर को भला बुरा कहने लगे थे। ऐसे में मेकर्स के बाद डायलॉग्स को बदलने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। जिसके बाद मनोज मुंतशिर ने डायलॉग्स को बदलने का ऐलान किया।

Read More: छत्तीसगढ़ के फेमस सिंगर जाकिर हुसैन का निधन, अचानक पड़ा दिल का दौरा 

मनोज मुंतशिर ने डायलॉग्स को बदल दिया, तो दर्शकों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही थी। अब सिनेमाघरों में हनुमान जी के नई डबिंग सुनाई पड़ रही है। हनुमान जी की पूंछ में आग लगी हुई है। वो मुड़ते हैं और मेघनाद से कहते हैं- ’कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, जलेगी भी तेरी लंका ही।’  अब ये डायलॉग सुनने को मिलेगा।

Read More: सैफ अली खान ने अपने बेटे जेह के साथ किया योग, दोनों इस आसन पर आए नजर… 

कैसे बदले जाते है डायलॉग

आपको बता दें कि जब कभी फिल्म की कोई भी डायलॉग पसंद नहीं आते हैं तो उसको री-डबिंग और लिप्सिंग को बदल दिया जाते हैं, लेकिन इस फिल्म में भले ही री-डबिंग की है, लेकिन लिप्सिंग को चेंज नहीं किया है। सुनाई में भले ही लंका दे रही है लेकिन लिप्सिंग में बाप ही दिखाई दे रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें