आदिपुरुष की Advance Booking शुरू, हिट होने के लिए करनी होगी तगड़ी कमाई…
आदिपुरुष की Advance Booking शुरू : Advance booking of Adipurush starts, to be a super hit, you will have to earn hard...
Saints raised demand for ban on film Adipurush
मुंबई । सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म को हिट कराने के लिए मेकर्स हर संभव प्रयास कर रहे है। इस फिल्म का निर्माण टी सीरीज के बैनर तले हुआ है। आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया है। ओम इससे पहले तानाजी द अनसंग वॉरियर का निर्देशन कर चुके है। आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आज से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है।
Read More : Dhamtari news: चोरी छिपे ऐसा काम कर रहे थे बदमाश, चढ़े पुलिस के हत्थे
आदिपुरुष भगवान राम और माता सीता के जीवन पर आधारित फिल्म है। जिसमें भगवान राम का रोल तेलुगु एक्टर प्रभास ने किया है। माता सीता के रोल में कृति सैनन दिखाई दे रही है। जबिक लंकापति रावण की भूमिका में सैफ अली खान दिखाई देने वाले है। इस फिल्म का 500 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है। इस फिल्म को हिट का टैग लेने के लिए इंडिया से 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करना होगा।
PRABHAS: ‘ADIPURUSH’ ADVANCE BOOKINGS START TODAY… NEW MOTION POSTER IS HERE… Team #Adipurush arrives in *cinemas* on 16 June 2023.#Prabhas #KritiSanon #SaifAliKhan #SunnySingh #DevdattaNage #OmRaut #BhushanKumar #3D #IMAX pic.twitter.com/IKl7h9OkMB
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 11, 2023

Facebook



