Bhaiyya Ji on ZEE5
मुंबई : Bhaiyya Ji on ZEE5: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैय्या जी’ अब सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी और अब दर्शक इसे घर बैठे भी देख सकते हैं। अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ कई अन्य कलाकार भी नजर आए थे।
Bhaiyya Ji on ZEE5: फिल्म ‘भैय्या जी’ 24 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने करीब 11.52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ‘भैय्या जी’ एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है जो बिहार के बैकग्राउंड में सेट है। फिल्म में मनोज बाजपेयी एक बिहारी बाबू की भूमिका में हैं। उनकी दमदार एक्टिंग और फिल्म का कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई थी।