अगली फिल्म में गोल्ड पर निशाना लगाते दिखेंगे अक्षय कुमार | Akshay Kumar will be seen targeting gold in next film

अगली फिल्म में गोल्ड पर निशाना लगाते दिखेंगे अक्षय कुमार

अगली फिल्म में गोल्ड पर निशाना लगाते दिखेंगे अक्षय कुमार

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 05:06 AM IST, Published Date : December 4, 2022/5:06 am IST

 

अक्षय कुमार नए नए धमाके करते रहते हैं एक तो उनकी फिल्म टाइलेट एक प्रेम कथा रिलीज के लिए तैयार है जिसका प्रमोशन करने में खिलाड़ी कुमार बिजी हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इसी के साथ अक्की ने अपनी अगली फिल्म की प्लानिंग भी कर ली है…वो एक 27 साल पुरानी कहानी लेकर आ रहे हैं….खास बात ये है कि ये फिल्म भी एक बायोपिक होगी….जी हां सही सुना आपने सीक्वल का खिलाड़ी बनने के बाद अक्षय कुमार बायोपिक के खिलाड़ी भी बनते जा रहे हैं..क्योंकि एक के बाद एक बायोपिक बेस्ड फिल्में करने में बिजी हैं…बीते साल रुस्तम और एयरलिफ्ट रिलीज हुईं थी और ये दोनों ही फिल्मों असल जिंदगी से प्रेरित थीं…वहीं वो अपनी तीसरी बायोपिक बेस्ड फिल्म गोल्ड की शूटिंग करने जा रहे हैं…जो कि भारत के पहले ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट प्लेयर बलवीर सिंह दोसांक्ष की लाइफ पर बेस्ड है…साथ ही वो पैडमैन भी कर रहे हैं जो कि अरुणाचलप्रदेश के अरुणाचलम मुरुगनाथन की लाइफ पर बेस्ड है.जिसने ग्रामीण इलाकों में कम दाम में सैनेटरी पैड मुहौया करवाए….जिसका रोल अक्की पैडमैन में निभा रहे हैं।

वहीं अक्षय फिल्म मुगल में नजर आएंगे….जिसके बारे में बताया जा रहा है कि ये फिल्म मशूहर सिंगर गुलशन कुमार की लाइफ पर बेस्ड है…अब खबर है कि हाल ही में अक्षय ने एक और प्रोजेक्ट साइन किया है…जी हां सही सुना आपने…खबरों की मानें तो अक्षय ने आज से करीब 27 साल पहले हुए रानीगंज कोल्फील्ड रेस्क्यू मिशन के राइट्स हासिल कर लिए हैं….दरअसल साल 1989 में कोयले की खदान में  खदान में काम करने वाले 65 मजदूर फंस गए थे…और उन्हें बचाने के लिए जो रेस्क्यू अभियान चलाया गया था उसके नायक थे जसवंत सिंह गिल….जिन्होंने उनके जीवन को बचान के लिए अपना जीवन खतरे में डाल दिया था….वो उन श्रमिको की जान बचाने के लिए एक खास किस्म के लोहे के कैप्सूल के रास्ते खदान गए और करीब 65 खदान में काम करने वालों को बचा ले आए…उन्होंने एक एक करके 65 मजदूरों की जान बचाई थी और इस ऑपरेशन को पूरा होने में 6 घंटे लगे थे… भारत के राष्ट्रपति द्वारा 65 मजदूरों की जान बचाने के लिए भारत के सर्वोच्चय नागरिक वीरता पुरस्कार सर्वोतम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया था..और इसी ऑपरेशन कीकहानी के राइट्स अक्षय ने खरीद लिए हैं…हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि वो इस पर फिल्म बनाएंगे और खुद रोल करेंगे या नहीं..लेकिन इतना तो तय है कि अक्की कोई घाटे का सौदा नहीं करते….इसलिए जब अक्षय ने इस कहानी के राइट्स हासिल कर लिए हैं तो वो इसे दिलचस्प तरीके से पर्दे पर फिल्म बनाने की कोशिश करेंगे।