दिवाली में बड़े पर्दे पर छाएगी अक्षय की “राम सेतु”, रिलीज से पहले ट्रोल हुआ फिल्म का पोस्टर
Akshay's "Ram Setu": बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की आगामी फिल्म "राम सेतु" इस दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Akshay's "Ram Setu" will hit the big screen in Diwali, the film's poster got trolled before its release
Akshay’s Ram Setu Release Date : नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की आगामी फिल्म “राम सेतु” इस दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही अक्षय कुमार की इस फिल्म का पोस्टर काफी चर्चा बटोर रहा है। अक्षय कुमार ने “राम सेतु” का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के दिवाली पर रिलीज होने की जानकारी दी। पोस्टर में उनके साथ को-स्टार जैकलीन फर्नांडीज और सत्य देव भी हैं। पोस्टर देखा जा सकता है कि अक्षय मशाल लिए ऊपर देख रहे हैं और उनके साथ जैकलीन नीचे की तरफ टॉर्च दिखाते हुए नजर आ रही हैं।
If they are having torch 🔦 then why are they lighting Mashal to see up? It’s a joke. It’s proof that how big idiots are Bollywood film makers? pic.twitter.com/BRz6JpnnsI
— KRK (@kamaalrkhan) April 29, 2022
बॉलीवुड फिल्म निर्माता कितने बड़े बेवकूफ हैं: केआरके
सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाले केआरके शेयर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि, अगर उनके पास टॉर्च है तो वे देखने के लिए मशाल क्यों जला रहे हैं? यह एक मज़ाक है. यह इस बात का सबूत है कि बॉलीवुड फिल्म निर्माता कितने बड़े बेवकूफ हैं? केआरके के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि, जब आपके घर में बिजली नहीं है लेकिन आपके पड़ोसियों की जगह रोशन है। दूसरे ने लिखा- क्या मशाल सिर्फ दिखावे के लिए है। इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा- यही फर्क है बॉलीवुड फिल्मों में और साउथ की फिल्मों में। आपको बता दें कि अक्षय कुमार की यह फिल्म भगवान राम पर बनी है और सिनेमाघरों में रिलीज के बाद फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी स्ट्रीम होगी।

Facebook



