आलिया भट्ट के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है क्युकी आज सुबह ही आलिया की अपकमिंग मूवी का टीजर रिलीज़ किया गया, आपको बता दें की यह एक धर्मा प्रोडक्शन फिल्म है जिसमें फिर एक बार आलिया फिल्म की हीरोइन भी होंगी और हीरो भी…. यह फिल्म एक भाई बहन की कहानी होने वाली है जिनकी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आते हैं लेकिन दोनों भाई बहन उनका डट कर मुकाबला करते हैं । फिल्म का नाम “जिगरा” रखा गया जो फिल्म में आलिया के किरदार को दर्शाता है ।
फिल्म को टैलेंटेड डायरेक्टर Vasanbala ने निर्देशित किया है साथ ही फिल्म dharmamovies और eternalsunshineproduction द्वारा निर्मित की गई है ।
फिल्म के टीजर रिलीज पर आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट लिख कर अपनी खुशी जाहिर की कहा – धर्मा प्रोडक्शन में डेब्यू करने से लेकर अब उनके साथ एक फिल्म का निर्माण करने तक, कई मायनों में ऐसा लगता है कि जहां से मैंने शुरुआत की थी, वहां से पूरा चक्र पूरा कर लिया है।
हर दिन एक अलग दिन है… रोमांचक, चुनौतीपूर्ण (और थोड़ा डरावना)… न केवल एक अभिनेता के रूप में बल्कि एक निर्माता के रूप में भी हम इस फिल्म को जीवंत बना रहे हैं, और जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे मैं और अधिक साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।
जिगरा – 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगा ।
V
View this post on Instagram
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें