मुंबई । अक्सर ये कहा जाता हैं कि लुक्स और बोल्डनेस के मामलें बॉलीवुड के हीरोईन के सामने साउथ की अभिनेत्रियां फेल हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आज हम आपको तेलुगु सिनेमा की ऐसी अभिनेत्री के बारें में बताएंगे । जिनके सामने बॉलीवुड की सभी हीरोईन फेल हैं। हम जिस अभिनेत्री के बारें में बात कर रहे हैं। उनका नाम डिंपल हयाती हैं। डिंपल की गिनती साउथ सिनेमा कि बोल्ड अभिनेत्री के रुप में की जाती हैं। डिंपल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल होती हैं।
Read more : ईशा गुप्ता की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया में लगाई आग, दिल थामकर देखें PICS
बेहद खूबसूरत दिखने वाली डिंपल हयाती अभी सिर्फ 23 साल है, उनकी लंबाई 5 फीट 7 इंच है और उनका वजन 60 किलोग्राम है। इनकी शरीरिक माप 32-28-32 इंच है। इनकी आँखों का रंग डार्क ब्राउन है और बालों का रंग काला है। Dimple Hayathi सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती है और अपने फैन्स के लिए फ़ोटो और वीडियोस शेयर करती रहती है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर इनके 250K फॉलोवर्स है और ट्विटर पर इनके 20.7K फॉलोवर्स है।
Read more : अदिति पोहनकर ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, सबके सामने उतार दिए सारे कपड़े!
डिंपल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2017 की तेलगु फिल्म गल्फ से की थी। डिंपल को डांसिंग का बहुत शौक है और ये एक शास्त्रीय नृत्यांगना भी हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। डिंपल को जानवरों से खूब लगाव हैं। सिगरेट और शराब का सेवन नही करती हैं। डिंपल को घूमना, पढ़ना और डांस करना खूब पसंद है। डिंपल नॉन वेज भी खाती हैं।