Pushpa 2 से अल्लू अर्जुन का धांसू लुक वायरल, इंटरनेट में मचा कोहराम
Allu Arjun's cool look went viral, fans went crazy seeing the hairstyle.
Allu Arjun viral Pics मुंबई । साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अक्सर अपने स्टाइलिश लूक को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्हें तेलुगु इंड्रस्ट्री का स्टाइलिश स्टार कहा जाता हैं। हाल के दिनो में एक्टर की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया में खूब धमाल मचा रही हैं।
अल्लू अर्जुन की लेटेस्ट ‘ट्वीट देखकर लग रहा है कि ये शायद उनकी आने वाली फिल्म पुष्पा 2 में उनके किरदार का लुक है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अल्लू अर्जुन ने बता दिया है कि इस बार डबल फायर होने वाला है। हाथ में सिगार, आंखो पर काले चश्मे, स्टाइलिश बाल और लेदर जैकेट में अल्लू अर्जुन को देख फैंस शॉक्ड हैं।
— Allu Arjun (@alluarjun) July 29, 2022

Facebook



