Amrapali Dubey Nirahua Marriage: आम्रपाली दुबे ने आखिरकार निरहुआ के साथ शादी को लेकर कर दिया खुलासा, कहा- दुनिया को बताना चाहूंगी कि…हम लोग…
Amrapali Dubey Nirahua Marriage: अम्रपाली दुबे ने आखिरकार निरहुआ के साथ शादी को लेकर कर दिया खुलासा, कहा- दुनिया को बताना चाहूंगी कि...हम लोग...
Amrapali Dubey Nirahua Marriage: अम्रपाली दुबे ने आखिरकार निरहुआ के साथ शादी को लेकर कर दिया खुलासा / Image Source: Instagram
- आम्रपाली दुबे ने साफ किया कि उनकी शादी नहीं हुई है
- शादी की खबरें महज अफवाहें हैं
- भोजपुरी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस
मुंबई: Amrapali Dubey Nirahua Marriage स्टार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने सिर्फ भोजपुरियों बल्कि भारत के करोड़ों दिलों में राज करतीं हैं। उनके काम को लेकर हर कोई उनकी सराहना करता है, लेकिन एक चीज और है जिसे लेकर आम्रपाली दुबे की चर्चा होती है। जी हां कई बार मीडिया में ये बात सामने आ चुके हैं आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी एक्टर निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव के साथ शादी कर ली है। बता दें कि दोनों को अक्सर घूमते फिरते देखा गया है और दोनों के बीच बॉडिंग भी अच्छी है। वहीं, अब खुद आम्रपाली दुबे ने मीडिया के सामने अपनी शादी को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है।
Amrapali Dubey Nirahua Marriage आम्रपाली दुबे ने हाल ही में अपनी बहन आंचल दुबे के पॉडकास्ट ‘द एड शो’ में निरहुआ के साथ शादी को लेकर खुलासा किया है। बातचीत के दौरान उन्होंने निरहुआ संग अपने रिश्ते को लेकर भी सफाई दी। एक्ट्रेस ने निरहुआ के साथ सीक्रेट वेडिंग रूमर्स पर रिएक्ट करते हए कहा- मैं पूरी दुनिया को बताना चाहूंगी कि जिस दिन मैं शादी करूंगी, उस दिन अफवाहें फैलाने वाले चौंक जाएंगे।
भोजपुरी एक्टर को लेकर उन्होंने कहा कि ‘कृपया निरहुआ जी को प्रताड़ित करना बंद कर दीजिए। वो शादीशुदा हैं और उनका परिवार है। वो अपने परिवार के साथ हैप्पी लाइफ बिता रहे हैं। हम लोग सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उम्मीद करती हूं कि हमारी दोस्ती आगे भी बनी रहेगी।’ इतना कहकर आम्रपाली ने साफ कर दिया कि उन्होंने और निरहुआ ने शादी नहीं की है।
बता दें कि आम्रपाली ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी, उनके पहले शो का नाम ‘पलकों की छांव में’ था। इस शो में उनके साथ शोएब इब्राहिम लीड रोल में थे। टीवी डेब्यू के बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा, उन्होंने निरहुआ के साथ ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से अपना फिल्मी करियर शुरू किया। आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म ने थिएटर्स में धूम मचा दी। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया जाता है और आज तक कर रहे हैं। आम्रपाली इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं, वो सोशल मीडिया पर फैन्स के लिए फोटोज-वीडियोज शेयर करती हैं। वो भोजपुरी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, उनका क्रेज फैन्स के सिर चढ़कर बोलता है।
View this post on Instagram

Facebook



