Ananya pandey की कजिन Alana Pandey ने की सगाई, बीच किनारे बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज, देखें तस्वीरें
Ananya pandey cousin Alana Pandey got engaged beach boyfriend proposed
- Alana Pandey बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजन अलाना पांडे सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। वह अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कर इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। (फोटो साभार : Instagram @alannapanday)
- Alana Pandey Bold Photos अलाना पांडे ने ब्वॉयफ्रेंड आइवर मैक्क्रै वी को किस करते हुए फोटोज अपलोड की हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बता दें कि अलाना पांडे खूबसूरती के मामले में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। (फोटो साभार : Instagram @alannapanday)
- चंकी पांडे की भतीजी व अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने सगाई कर ली है। बॉयफ्रेंड Ivor ने अलाना पांडे को बीच किनारे बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया और सगाई की अंगूठी अलाना पांडे को पहना दी। इस बारे में अलाना की मां ने भी ऑफिशियल पोस्ट किया और बेटी की सगाई पर खुशी जताई। (फोटो साभार : Instagram @alannapanday)
- Alana Pandey Latest Photos अलाना पांडे की मां ने इंस्टाग्राम पर बेटी की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,मेरी प्यारी बेटी को सगाई की बधाई। मैं आपके लिए प्यार और भाग्य की कामना करती हूं। मंगेतर के साथ हमेशा एक समृद्ध जीवन बना रहे। (फोटो साभार : Instagram @alannapanday)
- Alana Pandey Boyfrind नाता दे की इंस्टाग्राम पर Ivor खुद को फिल्म निर्देशक बताते हैं। बताया जाता है कि आइवर और अलाना का एक यूट्यूब चैनल भी हैं जिस पर 90.8K फॉलोअर्स हैं। (फोटो साभार : Instagram @alannapanday)
- Alana Pandey Ivor वही अलाना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, जब तक मैं तुमसे नहीं मिली थी, तब तक किसी दूसरे इंसान से इतना प्यार करने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी। मुझे रोज हंसाने और गुदगुदाने के लिए बहुत शुक्रिया। आप वास्तव में मुझे इस जहां में सबसे खुश महसूस करवाते हो। @ivor मैं आपके साथ परिवार बसाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती हूं। (फोटो साभार : Instagram @alannapanday)
- Alana Pandey Instagram Followers बता दें कि अलाना पांडे का इंस्टाग्राम उनकी बोल्ड फोटोज से भरा पड़ा है। आए दिन वह सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड बिकिनी तस्वीरें शेयर करती हैं। (फोटो साभार : Instagram @alannapanday)
- Alana Pandey Instagram Pics अलाना पांडे का हॉट अंदाज इंटरनेट पर फैन्स के बीच बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। अलाना ने सोशल मीडिया पर अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है। इंस्टाग्राम पर उनके छह लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। (फोटो साभार : Instagram @alannapanday)

Facebook










