Animal Box Office Collection
Animal Box Office Collection Day 5: सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज हुई रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल की बेहतरीन अदाकारी और संदीप रेड्डी वांगा का शानदार डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल धड़ल्ले से कमाई कर रही है। फिल्म ने एक दिन में ही 63 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
पांचवे दिन का कलेक्शन
फिल्म ने मंगलवार को 38.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, रणबीर कपूर की फिल्म ने 43.96 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ सोमवार का टेस्ट पास कर लिया। वहीं, मंगलवार को एनिमल की कमाई में थोड़ी गिरावट आई है। लेकिन, इसके बाद भी कलेक्शन जबरदस्त है। मंगलवार को भी सिनेमाघरों के बाहर एनिमल देखने वाले दर्शकों की भारी भीड़ जुटी।
इन फिल्मों के कलेक्शन को पछाड़ा
चौथे दिन फिल्म ने 40 करोड़ रुपये की कमाई की और सोमवार का टेस्ट अच्छे अंकों से पास किया। ‘एनिमल’, ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘गदर 2’ जैसी हाल की हिट फिल्मों के पहले सोमवार के कलेक्शन को पीछे छोड़ने में कामयाब रहा और सर्वकालिक मंडे रैंकिंग में ‘टाइगर 3’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ के बाद तीसरे स्थान पर रहा।