Shine Tom Chacko Controversy: ड्रग्स के चक्कर में नपे एक और मशहूर एक्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान होटल से हुए थे फरार
ड्रग्स के चक्कर में नपे एक और मशहूर एक्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार, Another famous actor caught in drugs case, police arrested him
कोच्चि: Shine Tom Chacko Controversy: मलयालम फिल्म अभिनेता शाइन टॉम चाको को पुलिस ने शनिवार को मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी उस घटना के संबंध में लगभग चार घंटे की लंबी पूछताछ के बाद हुई, जिसमें वह कथित तौर पर कोच्चि में एक होटल से मादक पदार्थों के सिलसिले में की गयी छापेमारी के दौरान भाग गए थे।
Shine Tom Chacko Controversy: पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 27 (किसी भी मादक द्रव्य या मनोवैज्ञानिक पदार्थ का सेवन) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि चिकित्सा जांच और आगे की कार्यवाही जल्द ही की जाएगी। पुलिस द्वारा जारी औपचारिक नोटिस के जवाब में चाको शनिवार को पूछताछ के लिए कोच्चि सिटी पुलिस के समक्ष पेश हुए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार की रात को शाइन को जब पता चला कि पुलिस का दल होटल में आया है तो वह तीसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे की खिड़की से दूसरी मंजिल पर कूद गए थे और फिर वह उसी मंजिल पर बने ‘स्विमिंग पूल’ से होते हुए सीढ़ियों से उतरकर भाग गए थे।

Facebook



