Sanofi India Ltd Share: 117 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट करीब, निवेशक रहें तैयार – NSE: SANOFI, BSE: 500674

Sanofi India Ltd Share: 117 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट करीब, निवेशक रहें तैयार

  •  
  • Publish Date - April 19, 2025 / 05:51 PM IST,
    Updated On - April 19, 2025 / 05:51 PM IST

(Sanofi India Ltd Share, Image Source: IBC24)

HIGHLIGHTS
  • Sanofi India दे रही है 117 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड
  • रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल तय, उसी दिन शेयर रखने वाले होंगे योग्य
  • कंपनी का शेयर भाव 6210 रुपये पर बंद

Sanofi India Ltd Share: Sanofi India Ltd ने एक बार फिर अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह एक शेयर पर 117 रुपये का डिविडेंड देगी। यह डिविडेंड सिर्फ उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनका नाम कंपनी की रिकॉर्ड बुक में तय तारीख तक दर्ज होगा। यह एक अच्छा मौका है उन निवेशकों के लिए जो शेयर में नियमित कमाई करना चाहते हैं।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल तय

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल तय की गई है। इसका मतलब यह है कि जिन लोगों के पास 25 अप्रैल को Sanofi India Ltd के शेयर होंगे, उन्हें ही डिविडेंड का फायदा मिलेगा। कंपनी इससे पहले भी 25 से ज्यादा बार डिविडेंड दे चुकी है। सनोफी ने सबसे पहले साल 2001 में निवेशकों को 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया ता। वहीं, 2022 में सबसे ज्यादा डिविडेंड दिया गया था। तब प्रत्येक शेयर पर 181 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 309 रुपये का स्पेशल डिविडेंड अपने निवेशकों को दिया था।

शेयर बाजार में प्रदर्शन कैसा रहा?

गुरुवार को बीएसई में कंपनी का शेयर 0.048% बढ़कर 6210 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 3 महीनों में सनोफी के शेयर में 14% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि, एक साल में शेयर ने कुल मिलाकर 14% की ही ग्रोथ दी है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक है।

लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

अगर बीते 5 सालों की बात करें तो Sanofi India Ltd के शेयर में 20% की बढ़त देखने को मिली है। वहीं, इसी अवधि में सेंसेक्स इंडेक्स में 148% की तेजी रही है। यानी लॉन्ग टर्म में कंपनी का प्रदर्शन बाजार के मुकाबले धीमा रहा है, लेकिन लगातार डिविडेंड देने के चलते यह स्टॉक अब भी निवेशकों के लिए आकर्षक बना हुआ है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Sanofi India Ltd इस बार प्रति शेयर कितना डिविडेंड दे रही है?

कंपनी एक शेयर पर 117 रुपये का डिविडेंड दे रही है।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट क्या है?

डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल तय की गई है।

कंपनी ने सबसे ज्यादा डिविडेंड कब दिया था?

सबसे ज्यादा डिविडेंड 2022 में दिया गया था - 181 रुपये फाइनल और 309 रुपये स्पेशल।