Arijit Singh Concert Ticket
Arijit Singh Concert Ticket: अरिजीत सिंह इस नाम से कौन बाकिफ नहीं है। देश के साथ सेथ दुनिया में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले अरिजीत की दिवानगी के आगे बाकी सारी दीवानगी पानी कम चाय है। कभी कोई फैन अपने सितारे को देखने के लिए रात रात भर उनके घर के बाहर खड़े रहते हैं तो कोई मंदिर में तस्वीर रख पूजा करते हैं। ऐसा ही एक सितारा है भारत में जिसके पूरे देश में न जाने कितने ही करोड़ों फैंस हैं।
Arijit Singh Concert Ticket: अरिजीत ने अपनी गायकी की दम पर बॉलीवुड में अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया। आज उनकी तुलना रफी, किशोर, सोनू निगम जैसे दिग्गज गायकों से होती है। आज आप किसी भी शख्स की गानों की प्लेलिस्ट खोल कर देख लीजिए सबसे ऊपर अरिजीत के गान ही मिलेंगे। अगर कहें कि अरिजीत का नाम हिंदुस्तानी संगीत के उस पटल पर लिखा जा चुका जिस कभी कोई मिटा नही सकता तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी।
Arijit Singh Concert Ticket: लेकिन अभी हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने अरिजीत के फैंस के भी होश उड़ा दिए। जनवरी 2023 पुणे “the mills” में होने जा रहे अरिजीत के लाइव कॉन्सर्ट के लिए फैंस बड़े ही उत्सुक थे। जब उन्होंने टिकट बुक करने के लिए मोबाइल उठाया तब उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इस लिस्ट में टिकट की शुरुआत 999 रुपए से हुई पर जब फैंस ने सबसे महंगे टिकट का रेट देखा था तो वो था 16 लाख रुपया। बस फिर क्या यह देखकर सभी ने ट्विटर पर अलग अलग तरह से मीम ट्वीट करना शुरू कर दिए।
Arijit Singh Concert Ticket: हालांकि यह 16 लाख रुपए किसी एक टिकट के नहीं पूरे प्रीमियम लाउंज 1 के हैं जिसमे 40 लोग एक साथ बैठकर कॉन्सर्ट का मज़ा ले सकते हैं। इसमें बैठने वाले लोगों को अनलिमिटेड फूड और प्रीमियम लिकर दी जाएगी। इस कॉन्सर्ट में इस लाउंज के अलावा 3 और प्रीमियम लाउंज रहेंगे जिनकी कीमत 14 लाख, 12 लाख और 10 लाख रखी गई है। इसके अलावा लोगों के लिए 9 हज़ार, 5 हजार, 4 हज़ार, 2 हजार और 1 हज़ार रुपए की टिकट भी रखी गई है।