‘वानरास्त्र’ बनकर बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे आर्यन खान!… वायरल हुआ ‘ब्रह्मास्त्र 2’ का पोस्टर
Aryan Khan
मुंबई : Aryan Khan to make his Bollywood debut as ‘Vanarastra’ : बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख़ खान अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानें जाते हैं। हाल ही में आई फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी शाहरुख का बेहतरीन अभिनय देखने को मिला था। लोग शाहरुख को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और उनकी फिल्मों पर अपना प्यार बरसाते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से किंग खान के बेटे आर्यन खान काफी लाइमलाइट में है और इसके बाद से ही सभी लोग ये सोच रहे हैं कि आर्यन बॉलीवुड में कब डेब्यू करेंगे।
लोगों के मन में उमड़ रहे इस सवाल के बीच आर्यन की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि आर्यन अगले साल आने वाली ब्रह्मास्त्र 2 के जरिए बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने वाले हैं। आर्यन की ये तस्वीर शेयर करके उनके फैन पेज ने सिनेमा लवर्स को खास ट्रीट दे दी है।
यह भी पढ़े : मैच के दौरान मची भगदड़, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 174, दर्जनों की हालत गंभीर
ब्रह्मास्त्र 2 के पोस्टर में दिखे आर्यन
Aryan Khan to make his Bollywood debut as ‘Vanarastra’ : आर्यन खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें आर्यन ‘ब्रह्मास्त्र 2’ के पोस्टर पर ‘वानरास्त्र’ के रूप में नजर आ रहे हैं। ‘ब्रह्मास्त्र 2’ के पोस्टर में आर्यन खान को ‘वानरास्त्र’ के अवतार में देखकर फैंस तो खुशी से झूम उठे हैं। लेकिन ये ब्रह्मास्त्र 2 का असली पोस्टर नहीं है, बल्कि इसे आर्यन खान के फैंस ने बनाया है।
View this post on Instagram
फैंस ने कहा नहीं कर सकते इंतजार
Aryan Khan to make his Bollywood debut as ‘Vanarastra’ : ‘ब्रह्मास्त्र 2’ के पोस्टर पर आर्यन खान की तस्वीर सोशल मीडिया पर हर जगह छाई हुई है। आर्यन खान का ये पोस्टर भले ही उनके फैंस ने बनाया है, लेकिन लोग इसे देखकर सुपर एक्साइटेड हो गए हैं। शाहरुख खान के बाद ‘वानरास्त्र’ के अवतार में उनके लाडले आर्यन को देखने की फैंस डिमांड कर लगे हैं। वायरल फोटो पर एक फैन ने कमेंट किया- यंग वानरास्त्र के रूप में आर्यन खान को देखने का इंतजार नहीं कर सकती हूं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- वाओ…ब्रह्मास्त्र 2 ।

Facebook



