मुंबई। आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस फिल्म को सिनेमाघरों के बजाए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया गया है। अब इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: WATCH Video: शर्लिन चोपड़ा का रेड बिकनी में हॉट समर लुक देख उड़ जाएंगे होश, गु…
डायरेक्टर शूजित सरकार की बनाई फिल्म गुलाबो सिताबो अमेजन प्राइम पर 12 जून को रिलीज होगी। इस बारे में अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया ने खुद ट्वीट कर बताया है। उन्होंने लिखा, ‘इस 12 जून को तैयार हो जाइए गुलाबो सिताबो के वर्ल्ड प्रीमियर के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए।
ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला का ‘बॉडी बाय उर्वशी ‘ चैलेंज सोशल मीडिया में वायरल
This June 12 join us first-day first show for #WorldPremiereOnPrime of Gulabo Sitabo!
They say opposites attract. In this case, to wreck things up