Ranveer Allahabadia Podcast Update | Source : IBC 24 customize
नई दिल्ली। Ranveer Allahabadia Podcast Update : रणवीर इलाहाबादिया अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवादों में हैं। यह टिप्पणी उन्होंने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में दी। यूट्यूबर ने माता-पिता व परिवार को लेकर अश्लील कमेंट किया, जिसके बाद यूट्यूबर रणवीर, कॉमेडियन समय रैना और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा व शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गईं। अब मुंबई पुलिस की टीम रणवीर के घर पहुंची है। वहीं गायक बी प्राक ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया की ‘घटिया सोच’ की आलोचना करते हुए उनके पॉडकास्ट में शामिल होने से इनकार कर दिया है।
इलाहाबादिया को एक रियलिटी शो में माता-पिता और सेक्स पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में यह विवादित टिप्पणी की गई थी जिसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
‘बीयर बाइसेप्स’ नाम से मशहूर इलाहाबादिया ने बाद में माफी मांगी और यह भी कहा कि उन्होंने शो के निर्माताओं से विवादास्पद खंड को हटाने के लिए कहा था।
बी प्राक ने सोमवार रात सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक वीडियो में कहा, ‘मुझे बीयर बाइसेप्स के पॉडकास्ट में जाना था, लेकिन हमने शो में जाने के फैसले को रद्द कर दिया है। क्यों? क्योंकि हम सभी देख रहे हैं कि उसकी सोच कितनी घटिया है। समय रैना के शो में इलाहाबादिया ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वे बेहद आपत्तिजनक हैं।’
बी प्राक ने कहा कि इलाहाबादिया की टिप्पणी भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। गायक बी प्राक ने कहा, ‘यह हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है। आप अपने माता-पिता के बारे में कैसी कहानी सुना रहे हैं? यह कैसी बातें कर रहे हैं? क्या यह कॉमेडी है? यह बिल्कुल भी कॉमेडी नहीं है। गालियां देना, लोगों को गाली सिखाना, यह कौन सी पीढ़ी तैयार हो रही है? मैं समझ नहीं पा रहा।’