Bad Newz Box Office Collection
Bad Newz Box Office Collection Day 9 : मुंबई : डायरेक्टर आनंद तिवारी ने विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क को लेकर फिल्म ‘बैड न्यूज’ बनाई और लोगों को जमकर एंटरटेन कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर जिस तरह से बज था उसी तरह से इसे बॉक्स ऑफिस पर रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ‘बैड न्यूज’ दूसरे सप्ताह में भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की एक्टिंग के साथ ही कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म ‘बैड न्यूज’ के कलेक्शन में दूसरे शनिवार को बंपर उछाल आया है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने रिलीज के बाद 9वें दिन कितनी कमाई की है।
Bad Newz Box Office Collection Day 9 : साल 2024 में कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही हिट हुई हैं। अब फिल्म ‘बैड न्यूज’ सिनेमाघरों में लगी है और इसे सिर्फ 9 दिन हुए हैं इसलिए देखने वाली बात होगी कि ये हिट होती है या फ्लॉप होती है। हालांकि, फिल्म ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म ‘बैड न्यूज’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज के बाद 9वें दिन 3.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने अब तक 49.86 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस तरह से फिल्म ‘बैड न्यूज’ 50 करोड़ी होने से सिर्फ एक कदम दूर रह गई है।