दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं रैपर बादशाह, जानें कौन है दुल्हन
दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं रैपर बादशाह, जानें कौन है दुल्हन! Badshah Isha Rikhi Wedding
Badshah Isha Rikhi Wedding
नई दिल्ली। Badshah Isha Rikhi Wedding साल 2023 के शुरुआत में बॉलीवुड के कई सितारों ने परिणय सुत्र में बंधे है। कई ऐसे सितारे भी है जिनकी शादी की खबरें उड़ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि सिंगर बादशाह दूसरी शादी करने वाले है।
Badshah Isha Rikhi Wedding जानकारी के अनुसार, बादशाह दोबारा सात फेरे लेने जा रहे हैं और अपनी कई सालों की गर्लफ्रेंड ईशा रिखी से शादी करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि ईशा रिखी पंजाबी इंडस्ट्री के कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। खबर है कि इसी साल बादशाह उनसे शादी कर सकते हैं।
बता दें कि रैपर बादशाह ने साल 2012 में जैस्मिन मसीह से शादी की थी लेकिन 2020 में उनका डिवोर्स हो गया। उनकी एक बेटी भी है। बादशाह दोबारा सात फेरे लेने जा रहे हैं और अपनी कई सालों की गर्लफ्रेंड ईशा रिखी से शादी करने जा रहे हैं।

Facebook



