Meher Afroz Shawn Arrested। Photo Credit: @meherafrozshaon
Meher Afroz Shawn Arrested: ढाका, बांग्लादेश। बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। राजद्रोह और देश के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में उन्हें ढाका से गिरफ्तार कर लिया गया है। मेहर की गिरफ्तारी से पहले जमालपुर में उनके पैतृक में आगजनी भी की।
दअसल, एक्ट्रेस (Meher Afroz Shawn ) ने मोहम्मद यूनुस सरकार की सोशल मीडिया पर आलोचना की थी। इतना ही नहीं मेहर अफरोज ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के घर पर हुई तोड़फोड़ का विरोध किया था। कहा ये भी रहा है कि अभिनेत्री का परिवार आवामी लीग का समर्थक है, इसलिए उनको हिरासत में लिया गया है। मालूम हो की मेहर अफरोज अवामी लीग पार्टी से चुनाव भी लड़ चुकी हैं।
Meher Afroz Shawn Arrested: बता दें कि, मेहर अफरोज शॉन बांग्लादेश फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती हैं। वह न सिर्फ एक सफल अभिनेत्री हैं, बल्कि एक प्रतिभाशाली सिंगर, डांसर और फिल्म डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी और इसके बाद कई टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता।
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API