BB19 contestant Tanya Mittal, image source: instagram
मुंबई: BB19 contestant Tanya Mittal, ‘बिग बॉस 19’ की चर्चित कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल इन दिनों घर के अंदर चर्चा में हैं, लेकिन बाहर उनके एक्स-बॉयफ्रेंड और यूट्यूबर बलराज सिंह ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाकर तहलका मचा दिया है। बलराज ने कहा कि तान्या की बातें और उनका असली आचरण बिल्कुल मेल नहीं खाते।
बलराज ने इंस्टाग्राम पोस्ट और वीडियो शेयर कर दावा किया कि तान्या आध्यात्मिकता की बात करती हैं, लेकिन निजी जिंदगी में कई रिश्ते बनाने और स्टाफ के साथ गलत व्यवहार करने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कहा कि तान्या अपने ईगो और फायदे के लिए लोगों का इस्तेमाल करती हैं और फिर उन्हें छोड़ देती हैं।
बलराज के अनुसार तान्या खुद को हाई-स्टैंडर्ड दिखाने के लिए कहती हैं कि वह सोने की थालियों में खाना खाती हैं और चांदी के बर्तनों से पानी पीती हैं, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि तान्या सिर्फ अपनी इमेज बनाने के लिए दिखावे का सहारा लेती हैं और स्टाफ के साथ भी उनका बर्ताव ठीक नहीं होता।
‘बिग बॉस 19’ में तान्या ने दावा किया था कि उनके साथ काम करने वाले लोग उन्हें ‘बॉस’ बुलाते हैं, इसलिए घर में भी सभी उन्हें यही कहें। इस पर बलराज ने तंज कसते हुए लिखा – “बॉस कहलाने के लिए पहले ईमानदारी और संवेदनशीलता लानी होगी। सिर्फ दिखावे से कोई बॉस नहीं बनता।”
बलराज ने आगे कहा कि एक लड़की जो खुद को आध्यात्मिक बताती है और फिर मंच पर कहती है कि वह शो में चार लड़के पटाएगी, वह कभी सच्चे मायनों में आध्यात्मिक नहीं हो सकती। उनके मुताबिक, तान्या ने खुद ही साबित कर दिया कि उनके आरोप सही थे।
तान्या मित्तल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, पॉडकास्टर और बिजनेसवुमन हैं। वह मॉडलिंग में भी सक्रिय रही हैं और 2018 में मिस एशिया टूरिज्म का खिताब जीत चुकी हैं। ग्वालियर की रहने वाली तान्या ने सिर्फ 19 साल की उम्र में अपना बिजनेस शुरू किया था। उनका ब्रांड ‘हैंडमेड लव’ हैंडबैग और हैंडकफ्स बनाता है।
read more: ट्रंप की क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अब भारत यात्रा की योजना नहीं : न्यूयॉर्क टाइम्स