पिता बनने से पहले रणबीर कपूर ने लिया चौंकाने वाले फैसला, सुनकर लगेगा फैंस को झटका…
पिता बनने से पहले रणबीर कपूर ने लिया चौंकाने वाले फैसला : Before becoming a father, Ranbir Kapoor took a shocking decision, fans will be
फिल्मों से ऱणबीर ने लिया ब्रेक
मुंबई । साल 2022 रणबीर कपूर के करियर के लिए काफी अहम रहा। इस साल अभिनेता की दो फिल्म आई। पहली शमशेरा और दूसरी ब्रम्हास्त्र। शमशेरा बॉक्स ऑफिस में पिट गई। वहीं ब्रम्हास्त्र 450 करोड़ के आस पास का कलेक्शन करने के बावजूद फ्लॉप रही। क्योंकि ब्रम्हास्त्र एक बिग बजट फिल्म थी। जिसे 400 करोड़ के ज्यादा के बजट के साथ बनाया गया। फैंस को अब इस फिल्म के सेकंड पार्ट का इंतजार है।
इसी बीच अभिनेता से जुड़ी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक अभिनेता लंबे टाइम के लिए फिल्मों से ब्रेक लेना चाह रहे है। वो अपने आने वाले बच्चे को टाइम देना चाह रहे है। जिसके कारण रणबीर फिल्मों से ब्रेक लेंगे। नवंबर माह के अंत तक बॉलीवुड अभिनेता के घर नया मेहमान आ जाएगा। रणबीर की पत्नी आलिया को आज डिलवरी के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है।

Facebook



