‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज से पहले बॉयकॉट कल्चर को लेकर साउथ के सुपर स्टार ने कह दी ये बड़ी बात, जानिए क्या कहा उन्होंने

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 03:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

‘Brahmastra’ : मुम्बई – रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र के रिलीज के मात्र 6 ही दिन बचे है। फैंस का लम्बा इंतजार अब खत्म होने वाला है। फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी। वहीं इस फिल्म का प्रमोशन भी जोरसोर से किया जा रहा है। लेकिन रिलीज के पहले ही फिल्म बॉयकॉट की मांग होने लगी थी। फिल्म बॉयकॉट की मांग पर टॉलीवुड के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर ने एक बडा बयान दिया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<


‘Brahmastra’ : जूनियर एनटीआर ने कहा कि  ‘हम दबाव में अच्छा काम करते हैं ,दबाव अच्छा है। इस वक्त इंडस्ट्री को ये चुनौती स्वीकार करने की जरूरत है, और अच्छी, बेहतरीन फिल्में दर्शकों के लिए बनानी चाहिए। किसी को यहां नीचा दिखाने की जरूरत नहीं है। आइए ये चुनौती स्वीकार करें।’  जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट एक साथ फिल्म आरआरआर में नजर आए थे। एनटीआर ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा,’मैं दुआ करता हूं कि ब्रह्मास्त्र भारतीय सिनेमा का ब्रह्मास्त्र बनकर सामने आए।’ इसके अलावा उन्होंने करण जौहर और एसएस राजामौली की तारीफ करते हुए कहा,’करण जौहर और निर्देशक एसएस राजामौली ने भारतीय सिनेमा को एकजुट किया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें