Cannes Red Carpet पर दिखा था बेला हदीद का बोल्ड, यूनीक फैशन देख उड़े सबके होश.. बोलीं- बहुत सेक्सुअल दिख रही थी
- आप मानें या ना मानें लेकिन हमेशा स्पॉटलाइट में रहने वाली मॉडल्स को भी कभी-कभी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. सुपरमॉडल बेला हदीद ने खुद से जुड़े एक ऐसे ही किस्से को बताया है. बेला हदीद ने बताया कि साल 2016 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में वह जिस ड्रेस को पहनकर पहुंची थीं, उससे वह शर्मिंदा थीं।
- आप मानें या ना मानें लेकिन हमेशा स्पॉटलाइट में रहने वाली मॉडल्स को भी कभी-कभी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. सुपरमॉडल बेला हदीद ने खुद से जुड़े एक ऐसे ही किस्से को बताया है. बेला हदीद ने बताया कि साल 2016 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में वह जिस ड्रेस को पहनकर पहुंची थीं, उससे वह शर्मिंदा थीं।
- बेला हदीद अमेरिकन सुपरमॉडल गिगी हदीद की छोटी बहन है। बेला हदीद की मां योलांडा सुपरमॉडल हैं। उनके पिता मोहम्मद हदीद बिजनेसमैन है।मॉडल बेला हदीद विक्टोरियाज सीक्रेट की सुपरमॉडल हैं और वह सुपरमॉडल जीजी हदीद की छोटी बहन हैं। बेला दुनिया की टॉप मॉडल्स में से एक है।
- ब्लैक डीप ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने ग्लोडन कलर का फेफड़े के डिजाइन का नेकलेस पहना हुआ है। 24 साल की बेला हदीद ने Daniel Roseberry के Schiaparelli’s Fall 2021 के कलेक्शन का नेकलेस पहना है।
- एक्ट्रेस की ड्रेस में जो नेकलेस पहना था वो फेफड़ो जैसा लग रहा है। सोशल मीडिया पर बोला हदीद का ये लुक काफी चर्चा में बना हुआ हैं। बेला हदीद ने ब्लैक गाउन के साथ लाइट मेकअप कैरी किया हुआ हैं।
- बेला हदीद के चेहरे पर फाउंडेशन और कंसीलर का परफेक्ट बेस बनाया हुआ हैं। चेहरे पर उन्होंने लाइट ब्राउन ब्लशर लगाया हुआ हैं। टाइट बन हेयरस्टाइल और लाइट ब्राउन लिपस्टिक में मॉडल बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Facebook








