Bhabhi Ji Ghar Par Hai
मुंबई : Bhabhi Ji Ghar Par Hai : ‘भाभी जी घर पर हैं’ में गोरी मेम यानी अनीता भाभी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव जल्द ही गुडन्यूज सुनाने वाली हैं। जी हां…हाल ही में सामने आईं खबरों के अनुसार, विदिशा श्रीवास्तव 6 महीने प्रेग्नेंट हैं और वह जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। जहां एक तरफ विदिशा की प्रेग्नेंसी की खबर से फैंस खुश हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस के 3 महीने के ब्रेक की खबर सुनने के बाद फैंस को झटका भी लगा है।
Bhabhi Ji Ghar Par Hai : ‘भाभी जी घर पर हैं’ से जुड़े एक सूत्र ने एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव की प्रेग्नेंसी की खबर देते हुए कहा है कि ‘एक्ट्रेस 6 महीने प्रेग्नेंट हैं. विदिशा ( का बेबी बंप अभी साफ तौर पर नहीं दिखा है, इसी के कारण लोगों को अभी नहीं पता लगा था।’ सूत्र ने साथ ही कहा, ‘विदिशा डिलीवर के बाद करीब 3 महीने का मैटरनिटी ब्रेक लेंगी। हम उनसे जुड़े कई एपिसोड पहले ही शूट कर लेंगे, जिससे विदिशा के ब्रेक का असर सीरियल पर नहीं पड़े. ऐसा ही कुछ सौम्या टंडन के टाइम भी किया गया था, उन्होंने चार महीने का मैटरनिटी ब्रेक लिया था।’
यह भी पढ़ें : केंद्रीय गृहमंत्री ने चिरंजीवी और राम चरण से की मुलाकात, ऑस्कर जीत की दी बधाई
Bhabhi Ji Ghar Par Hai : ‘भाभी जी घर पर हैं’ से जुड़े सूत्र ने कहा, विदिशा का शो छोड़ने का कोई प्लान नहीं है। वहीं प्रोडक्शन हाउस भी किसी तरह का रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ रहा है क्योंकि वह ब्रेक के बाद शो पर लौटेंगी। बता दें, ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अब तक अनीता भाभी का किरदार तीन एक्ट्रेसेस कर चुकी हैं। पहली बार सौम्या टंडन ने अनीता का किरदार निभाया था, सौम्या ने 2020 में शो छोड़ा तो उनकी जगह नेहा पेंडसे ने ली थी। फिर साल 2022 में नेहा की जगह विदिशा श्रीवास्तव ने ली है।