Akshra singh on red saree: छठ पर्व पर दुल्हन की तरह नजर आ रही है अक्षरा सिंह से लेकर आम्रपाली.. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें, क्या आपने देखीं?

Akshra singh and amrapali in red saree viral images मोनालिसा की इस साड़ी ती बात करें तो इसमें गोल्डन धागे से बीच में बारीक-बारीक डिजाइन बना हुआ है।

Akshra singh on red saree: छठ पर्व पर दुल्हन की तरह नजर आ रही है अक्षरा सिंह से लेकर आम्रपाली.. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें, क्या आपने देखीं?

Akshra singh and amrapali in red saree viral images

Modified Date: November 5, 2024 / 03:41 pm IST
Published Date: November 5, 2024 3:21 pm IST

Akshra singh and amrapali in red saree viral images: पटना। लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत मंगलवार (5 नवंबर) को नहाय खाय के साथ हो गई है। इस पर्व के मौके पर महिलाएं और लड़किया खास तरह से सजती-सवंरती है। इस दौरान सभी लोग पांरपरिक कपड़े पहनकर घाट पर जाकर छठी माता की पूजा करते हैं। ऐसे में यदि आप छठ पूजा में सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं, तो भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली से लेकर अक्षरा सिंह के ये लेटेस्ट साड़ी कलेक्शन को ट्राई कर सकती हैं। आइए देखें फोटो…

अक्षरा सिंह की ये पिंक कलर की बनारसी साड़ी छठ पूजा के लिए एकदम परफेक्ट है। इस साड़ी को पहनकर आप भी बेहद खूबसूरत लगेंगी। पिंक कलर पहनने पर काफी सुंदर लगता है।

Chhath Puja 2024

 ⁠

Akshra singh and amrapali in red saree viral images: रिया चटर्जी काफी पॉपुलर भोजपुरी एक्ट्रेस है। इनकी ये लाल रंग की साड़ी नई नवेली दुल्हनों के लिए बेस्ट है। यदि आपका शादी के बाद छठ पर्व का पहला व्रत है, तो आपको पूजा के लिए इस तरह की कोई हैवी रेड साड़ी जरूर पहनना चाहिए।

Chhath Puja 2024

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की ये बंधेज प्रिंट की साड़ी को खूब पसंद किया जाता है। इस लाल रंग की बंधेज साड़ी पहनने पर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। बारीक-बारीक बिंदी जैसे डिजाइन और पतले बॉर्डर वाली साड़ी पहनने से आपका पूरा लुक बदल जाएगा। खास बात है कि ये साड़ी काफी हल्की होती है, जिसे आप आसानी से पहन सकती है।

Chhath Puja 2024

Akshra singh and amrapali in red saree viral images: मोनालिसा की इस साड़ी ती बात करें तो इसमें गोल्डन धागे से बीच में बारीक-बारीक डिजाइन बना हुआ है। इस बनारसी साड़ी के बीच में फूल-पत्तियां और कलश का डिजाइन बना हैं और चौड़ा बॉर्डर भी है। छठ पर्व के लिए मोनालिसा की यह साड़ी बिल्कुल परफेक्ट होगी।

Chhath Puja 2024

काजल राघवानी की तरह आप भी ऐसी बंधेज साड़ी को छठ पर्व के दिन पहन सकती हैं। ये साड़ी सुहागिन औरतों पर बहुत सुंदर लगेगी।

MP News: प्रेमी के साथ इस हाल में थी बहू, सास ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ा, फिर जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश

Chhath Puja 2024

Akshra singh and amrapali in red saree viral images: अगर आप छठ पूजा पर हैवी साड़ी पहनना चाहता है, तो एक्ट्रेस निधि झा की इस एंब्रॉयडरी साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। ये साड़ी छठ पूजा के लिए बेस्ट साबित होगी। जॉर्जट कपड़ें पर गोल्डन धागों से एंब्रॉयडरी की कलाकारी वाली साड़ी पहनने पर आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।

Chhath Puja 2024

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown