Entertainment News : एक्टर ने पहली पत्नी के होते हुए रचा ली दूसरी शादी? परिवार को भी नहीं लगी भनक, जानें फिर क्या हुआ..

Pavitra Rishta Bhojpuri Movie Trailer: यश कुमार और अभिनेत्री तनुश्री की आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘पवित्र रिश्ते’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है।

Entertainment News : एक्टर ने पहली पत्नी के होते हुए रचा ली दूसरी शादी? परिवार को भी नहीं लगी भनक, जानें फिर क्या हुआ..

Pavitra Rishta Bhojpuri Movie Trailer

Modified Date: October 21, 2023 / 03:07 pm IST
Published Date: October 21, 2023 3:07 pm IST

Pavitra Rishta Bhojpuri Movie Trailer : मुंबई। आज भोजपुरी का रंग करोड़ों लोगों पर चढ़ चुका है। भोजपुरी की फिल्में यूपी, बिहार तक ही सीमित नहीं हैं ​बल्कि अब देश के कई हिस्सों में देखी जाती है। हालही में भोजपुरी फिल्म स्टार यश कुमार और अभिनेत्री तनुश्री की आने वाली फिल्म ‘पवित्र रिश्ते’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ऋद्धि फिल्म्स के एसोसिएशन से एक्चुअल मूवीज और मदज़ मूवीज निर्मित फिल्म ‘पवित्र रिश्ते’ को लेकर यश कुमार ने कहा कि लंबे समय बाद हम एक बेहतरीन पारिवारिक फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसकी शूटिंग हमने पूरी कर ली है और हम इसे बड़े पैमाने पर लेकर आ रहे हैं।

read more : Police Smriti Divas: पुलिस स्मृति दिवस आज, शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, जाने क्या है इस दिन का खास महत्व

 

 ⁠

Pavitra Rishta Bhojpuri Movie Trailer : उन्होंने कहा कि फिल्म ‘पवित्र रिश्ते’ एक बार फिर से भोजपुरी को एक उत्कृष्ट फिल्म देने वाली है। फिल्म का निर्माण बड़े स्तर पर हुआ है। फिल्म में सबों ने जी-जान लगा कर काम किया है। कहानी से लेकर गीत-संगीत और स्क्रीनप्ले के साथ प्रस्तुति भी फिल्म की भव्यता और क्वालिटी फिल्म से दर्शकों को रूबरू करवाएगी। फिल्म इसी साल रिलीज होगी। हम सभी अपनी इस फिल्म के लिए उत्साहित हैं। गौरतलब है कि फिल्म ‘पवित्र रिश्ते’ के निर्माता समीर आफताब और अविनाश रोहरा हैं।

 

इस फिल्म में एक्टर पहले तो पहली एक्ट्रेस से शादी करता है और बाद में दूसरी एक्ट्रेस के साथ भी शादी करने की कोशिश करता है। मनोरंजन, फाइट एवं रोमांस से भरपूर है ये फिल्म। निर्देशक प्रवीण कुमार गुडरी हैं। फिल्म में यश कुमार, तनुश्री, रक्षा गुप्ता, संजय पांडेय, जे नीलम,प्रकाश जैश, देव सिंह, सोनिया मिश्रा, उमाकांत राय, बबलू खान, राधे कुमार, प्रेरणा सुषमा मुख्य भूमिका में हैं। प्रकाश जैश फिल्म के को- प्रोड्यूसर हैं। म्यूजिक डायरेक्टर साजन मिश्रा और डीओपी माही शेरला है। स्टोरी इंद्रजीत कुमार ने लिखी है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years