Shilpa Sethi to enter in Bigg Boss 17: बिग बॉस का सीजन 17 बनेगा सभी के लिए खतरा, जब एडल्ट कंटेंट क्रिएटर शिल्पा सेठी लेंगी एंट्री
Bigboss season 17 Update: बिग बॉस का सीजन 17 बनेगा सभी के लिए खतरा, जब एडल्ट कंटेंट क्रिएटर शिल्पा सेठी लेंगी एंट्री
Shilpa Sethi to enter in Bigg Boss 17: कलर्स टीवी का कान्ट्रोवर्सियल शो बिग -बॉस जल्द ही अपने 17वें सीजन के साथ एंट्री लेने वाला है। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। कपल्स वर्सेज सिंगल की थीम पर बेस़्ड इस सीजन में टेलीविजन एक्ट्रेसेस और यूट्यूबर्स के साथ-साथ एडल्ट कंटेंट क्रिएटर शिल्पा सेठी भी देखने को मिलेंगी। जी हां खबरें आ रही है कि इस बार शो में कई जाने पहचाने चेहरे दिखाई देंगे। जिस लिस्ट में सबसे पहला नाम एडल्ट कंटेट क्रिएटर शिल्पा सेठी का है।जोकि सबसे लोकप्रिय अमेरिकी-भारतीय प्रभावशाली हस्तियों में से एक हैं। अपने यूनीक स्टाइल के कंटेट की वजह से अक्सर सुर्खियो में बनी रहती है। जिन्हे सोशल मीडिया पर Ms Sethiiके नाम से जाना जाता है।

Bigboss season 17: शिल्पा अपने कंटेट से सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटौरती रहती है। जिस कारण शिल्पा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 मिलियन से भी ज्यादा फॉलेअर्स है। इंस्टाग्राम बायो में शिल्पा खुद को सबसे बुरी भारतीय बताती हैं। क्योकि उनका जन्म हिंदुस्तान में हुआ। लेकिन उनकी परवरिश अमेरिका में हुई थी। अपने कंटेंट के दम पर शिल्पा तमाम लोगों की चहेती बन चुकी हैं । शिल्पा ने कंटेट क्रिएटर बनने की शुरुआत टिक टॉक से की थी। जहां शिल्पा ने कई तरह के फनी वीडिओज के कंटेट से काफी फेम हासिल किया था। हालांकि शिल्पा अब फेम के मामलें में बहुत आगे आ चुकी है। शिल्पा अब कई मेगजीन के कवर पेज पर आ चुकी है। दरअसल शिल्पा ने एक्ट्रेस बनने की चाह में सोशल मीडिया पर काम करना शुरु किया था। अब देखना ये होगा की क्या बिग बॉस करने के बाद शिल्पा का एक्ट्रेस बनने का सपना पूरा हो पाएगा।

Bigboss season 17: आपको बता दें कि ”बिग बॉस का सीजन17”अक्टूबर की 15 तारिख को टेलीकास्ट होने वाला है। जिसमें टेलीविजन के कई चहिते स्टार जैसे अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट और यूट्यूबर अरमान मलिक-पायल मलिक का नाम शामिल है।

Facebook



